ADVERTISEMENT
होम / Top News / दुनिया में पहला ऐसा मरीज जिसे एक साथ कोरोना, मंकीपॉक्स और HIV हुआ, टूर पर गया था स्पेन

दुनिया में पहला ऐसा मरीज जिसे एक साथ कोरोना, मंकीपॉक्स और HIV हुआ, टूर पर गया था स्पेन

BY: Naresh Kumar • LAST UPDATED : August 25, 2022, 4:49 pm IST
ADVERTISEMENT
दुनिया में पहला ऐसा मरीज जिसे एक साथ कोरोना, मंकीपॉक्स और HIV हुआ, टूर पर गया था स्पेन

Three Diseases Together

इंडिया न्यूज, Catania News, (Italy)। Three Diseases Together : दुनिया में पहली बार एक शख्स के एक साथ तीन बीमारियों कोरोना, मंकीपॉक्स और HIV से ग्रस्त होने का मामला सामने आया है। यह मामला इटली का है जहां पर 36 साल का एक व्यक्ति एक साथ इन तीनों बीमारियों से संक्रमित हो गया है।

कटेनिया यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों का कहना है कि यह दुनिया का पहला ऐसा मामला है। व्यक्ति को तीनों ही बीमारियां साल की शुरूआत में स्पेन जाने के बाद हुईं, जहां उसने कई पुरुषों के साथ असुरक्षित संबंध बनाए थे।

पांच दिन स्पेन में रहा था संक्रमित

एक रिपोर्ट के मुताबिक मरीज स्पेन में 16 से 20 जून तक रहा था। जर्नल आॅफ इन्फेक्शन की केस रिपोर्ट की मानें तो बुखार, सिर दर्द, गले में खराश जैसे लक्षण आने के तीन दिन बाद 2 जुलाई को वह कोरोना संक्रमित पाया गया। इसी दिन मरीज के बाएं हाथ, चेहरे, पैरों आदि पर छोटे और दर्दनाक दाने उभरने लगे। कुछ दिनों बाद वो दाने बन गए।

इमरजेंसी डिपार्टमेंट में किया गया था भर्ती

इसके बाद 5 जुलाई को उसे सैन मार्को यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल के इमरजेंसी डिपार्टमेंट में भर्ती किया गया, जहां उसका मंकीपॉक्स टेस्ट हुआ। रिजल्ट पॉजिटिव आने पर उसका यौन रोगों से जुड़े टेस्ट भी किए गए। वह ह्यूमन इम्यूनो डेफिशिएंसी वायरस-1 (HIV-1) से भी संक्रमित पाया गया। डॉक्टर्स का कहना है कि उसे HIV इन्फेक्शन हाल ही में हुआ है।

ओवरलैप हो सकते हैं कोरोना और मंकीपॉक्स के लक्षण

बता दें कि 11 जुलाई तक मरीज के शरीर पर उभरे मंकीपॉक्स के दाने सूख गए और उसकी कोरोना रिपोर्ट भी नेगेटिव आई। उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया, लेकिन कुछ दिनों के लिए आइसोलेट रहने की सलाह दी गई।

रिसर्चर्स ने बताया कि कोरोना और मंकीपॉक्स के लक्षण ओवरलैप हो सकते हैं। साथ ही मरीज मंकीपॉक्स होने के 20 दिन बाद भी पॉजिटिव आ सकता है, इसलिए इलाज खत्म होने पर सतर्कता बरतना जरूरी है।

दुनिया में मंकीपॉक्स के 48 हजार और भारत में 10 मामले

Monkeypoxmeter.com के डेटा के अनुसार दुनिया में मंकीपॉक्स के मामलों की कुल संख्या 48 हजार 54 हो गई है। यह बीमारी अब तक 102 देशों में फैल चुकी है।

इससे ग्रसित टॉप 10 देशों में ब्रिटेन, स्पेन, अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, पुर्तगाल, कनाडा, नीदरलैंड्स, इटली और ब्राजील हैं। भारत में मंकीपॉक्स के 10 मामले सामने आए हैं, जिनमें से एक की मौत हुई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी भी घोषित कर दिया है।

ये भी पढ़ें : थाईलैंड के प्रधानमंत्री निलंबित, जानिए किस याचिका पर शीर्ष कोर्ट ने सुनाया फैसला

ये भी पढ़ें : सर्वाधिक खतरनाक दौर से गुजर रहा विश्व : गुटेरेस

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT