ADVERTISEMENT
होम / Top News / BRIJBHUSHAN SHRAN SINGH :'पहले वे नार्को टेस्ट कराएं, मैं लाइव टेस्ट के लिए भी तैयार हूं' ; बृजभूषण शरण सिंह ने रखी नई शर्त

BRIJBHUSHAN SHRAN SINGH :'पहले वे नार्को टेस्ट कराएं, मैं लाइव टेस्ट के लिए भी तैयार हूं' ; बृजभूषण शरण सिंह ने रखी नई शर्त

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : May 24, 2023, 6:07 pm IST
ADVERTISEMENT
BRIJBHUSHAN SHRAN SINGH :'पहले वे नार्को टेस्ट कराएं, मैं लाइव टेस्ट के लिए भी तैयार हूं' ; बृजभूषण शरण सिंह ने रखी नई शर्त

India news (इंडिया न्यूज़) : brijbhushan sharan singh: महिला पहलवानों द्वारा यौन शोषण के आरोपों पर बृजभूषण शरण सिंह बयानबाजी के बाद अब पैंतरेबाजी पर उतर गए हैं। बता दें, डब्ल्यूएफआई प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने रविवार को एक ट्वीट के जरिए कहा था कि वह नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए तैयार हैं। लेकिन पहले उन्होंने एक शर्त रखी थी, जिसमें बीजेपी सांसद ने कहा था कि अगर उनके टेस्ट के साथ पहलवान विनेश फोगट और बजरंग पूनिया का भी यही टेस्ट कराया जाता है तो वह पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए तैयार हैं। हालाँकि, अब नार्कों टेस्ट पर बृजभूषण शरण सिंह ने नई शर्त रखी है।

बृजभूषण ने रखी नई शर्त

बता दें, नार्कों टेस्ट पर बृजभूषण शरण सिंह ने नई शर्त रखते हुए खा है कि ‘मैं नार्को टेस्ट के लिए तैयार हूं। उनका(आरोप लगा रहे खिलाड़ी) भी नार्को टेस्ट होना चाहिए। पहले वे नार्को टेस्ट कराएं, मैं लाइव टेस्ट के लिए भी तैयार हूं। पुलिस मुझसे 5-6 घंटे पहले भी पूछताछ कर चुकी है। आगे भी अगर पुलिस को पूछताछ करनी होगी तो उसके लिए मैं चला जाऊंगा।

बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों ने लगाए यौन शोषण के आरोप

बता दें, भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 7 महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इन पीड़ित पहलवानों की शिकायत पर दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में आरोपी बृजभूषण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। यौन उत्पीड़न की शिकार एक पीड़िता नाबालिग है। पुलिस ने यौन अपराधों से बाल संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) के तहत भी मुकदमा दर्ज किया है।

धरने पर बैठे हैं पहलवान

वहीं बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना गत 23 अप्रैल से जारी है। विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक समेत देश के नामी पहलवान बीते 28 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं। पहलवानों का कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिलता वे नहीं उठेंगे।

ALSO READ : http://नार्को और पॉलीग्राफी टेस्ट करने के लिए तैयार बृजभूषण सिंह, रखी ये शर्त

Tags:

BJP MP Brij Bhushan Sharan Singhbrijbhushan sharan singhWrestlers protest

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT