ADVERTISEMENT
होम / Top News / Ranbir Kapoor Daughter Raha: अपनी बेटी को लेकर आलिया ने पहली बार पोस्ट कर जानें क्या कहा?

Ranbir Kapoor Daughter Raha: अपनी बेटी को लेकर आलिया ने पहली बार पोस्ट कर जानें क्या कहा?

BY: Priyanshi Singh • LAST UPDATED : December 9, 2022, 5:22 pm IST
ADVERTISEMENT
Ranbir Kapoor Daughter Raha: अपनी बेटी को लेकर आलिया ने पहली बार पोस्ट कर जानें क्या कहा?

Alia-Bhatt-and-Ranbir-were-blessed

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की नन्हीं परी राहा ने इस कपल को शादी के कुछ ही दिन बाद पती पतनी से माता पीता बना दिया बता दें इस खुशी को आलीया औप रणबीर ने खूद अपने सोशल  मीडिया अकाउंट पर शेयर कर बताया था हालांकि बेटी राहा को अभी तक कैमरे से बचा कर रखा गया जिसकी वजह से फैंस को ये नहीं पता की राहा आखिर दिखती कैसी हैं लेकिन आलिया अपने मदर हुड्ड को बड़ें ही अच्छें से एंजवाय कर रहीं हैं इस बात का पता उनका हाल ही का पोस्ट बता रहा है।

दरअसल आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट की है. दोनों ही स्टोरी में गानों का नाम देखा जा सकता है. जहां पहली स्टोरी में मान मेरी जान तो वहीं दूसरी स्टोरी में हश लिटिल बेबी गाना नजर आ रहा है. खास बात ये है कि ये दोनों ही गाने छोटे बच्चों को सुलाने के लिए बजाए जाते हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की इन स्टोरी को देखने के बाद आप समझ ही गए होंगे कि नई-नई मम्मी बनीं आलिया अपने पैरेंटहुड का चैप्टर काफी एंजॉय कर रही हैं. स्टोरी को देखने से तो ऐसा ही लगता है कि आलिया भट्ट बेटी राहा को इन गानों की मदद से सुलाया करती हैं. दूसरी स्टोरी में ये भी लिखा हुआ है कि ये हैं टॉप 20 सॉन्ग्ज फॉर न्यू बॉर्न बेबी. आलिया और रणबीर (Ranbir Kapoor) के फैंस अक्सर उनकी बेटी राहा के बारे में जानने के लिए एक्साइटेड रहते हैं.

 

 

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT