संबंधित खबरें
Kota Mahotsav 2024: पर्यटन को लगेंगे पंख, कोटा की धरती पर होगा रंगों का संगम, 25 दिसंबर तक चलेगा कोटा महोत्सव
Jaipur News: धन्ना सेठ को शिकार बनाती थी लुटेरी दुल्हन, सपने दिखाकर हो जाती थी फरार, ऐसे लगी हाथ
Jaipur Engineer Suicide: ससुराल वालों के डर से इंजीनियर ने मौत को लगाया गले, मरने से पहले MAA से मांगी माफी
Give Up Abhiyan: सावधान! 31 जनवरी तक अगर नहीं हटवाया इस योजना से अपना नाम तो होगी कानूनी कार्रवाई
Madhya Pradesh News: नींद में था परिवार, तभी झोपड़ी में लगी आग, 3 लोग जलकर हुए राख
Vinay Saxena Vs Atishi: आखिर ऐसा क्या हुआ! जो CM आतिशी ने LG को कहा धन्यवाद
संसद में चल रहे हंगामे को लेकर तृणमूल कांग्रेस के नेता और बॉलीवुड के शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा ने बड़ा बयान दिया है। बता दें सिन्हा का कहना है कि कि पहली बार ऐसा देखने में आ रहा है कि सत्ताधारी दल सदन में व्यवधान पैदा कर रहा है। सत्ताधारी दल ऐसी बातों पर व्यवधान पैदा कर रहा है, जो सदन के अंदर कही ही नहीं गई है। राहुल गांधी के माफी मांगने के सवाल पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि इसका औचित्य नहीं है कि वह माफी मांगे, क्योंकि प्रधानमंत्री ने भी पहले देश के बाहर ऐसे शब्दों का प्रयोग किया है।
सदन की कार्यवाही न चलने के सवाल पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि, यह तो अपेक्षित था, क्योंकि पहली बार भारत के इतिहास में, खास तौर पर संसदीय इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि सत्ताधारियों ने, बीजेपी ने व्यवधान पैदा किया है। इन्होंने एक ऐसी मांग रख दी जिसका मुझे नहीं लगता कोई औचित्य था। रूलिंग पार्टी कह रही है कि आपने पार्लियामेंट के बाहर जो कुछ बातें कहीं, खासकर राहुल गांधी के बारे में, उसके लिए आप सदन में माफी मांगें। जब तक माफी नहीं मांगेंगे, तब तक सदन नहीं चलने देंगे।
प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए सिंहा ने कहा ने भी कि प्रधानमंत्री के द्वारा इससे पहले ऐसी भाषा और ऐसे शब्दों का प्रयोग किया है जो बहुतों को भारत के प्रति अपमानजनक दिखता है। जैसा उन्होंने शंघाई, चाइना में कहा, सियोल में कहा, साउथ कोरिया में कहा। कई लोग तो कहते हैं- उल्टा चोर कोतवाल को डांटे। उन्होंने जो कहा तो उसकी कोई बात नहीं, चर्चा नहीं। इधर विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अगर कोई बात कही तो उसके लिए कहा जा रहा है कि आप सदन में माफी मांगें। अब तो यह लोग सदन में यहां तक कह रहे हैं कि राहुल गांधी देशद्रोही हैं। यदि देशद्रोह का काम किया तो उनको पकड़ क्यों नहीं लिया अब तक?
शॉटगन ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि सदन चल पाएगा। संसद न चल पाए, इसके लिए ही सत्ताधारी पक्ष के दोस्त ऐसे मुद्दे उठा रहे हैं। जल्द 9 राज्यों में चुनाव होने हैं। वहां असली अग्निपरीक्षा होगी। संसद से अगर बातें निकलेंगी तो दूर तलक जाएंगी। मुझे इस बार संसद के चलने का तो रास्ता नहीं दिख रहा है।
ये भी पढ़ें – Cheetah Helicopter Crash: अरुणाचल में भारतीय सेना का चीता हेलिकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, सर्च ऑपरेशन जारी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.