संबंधित खबरें
Jammu and Kashmir: बडगाम में खाई में गिरी BSF जवानों की बस, 4 जवान शहीद, 32 घायल
मेरठ में बड़ा हादसा, तीन मंजिला मकान गिरने से कई घायल, मलबे में दबे पशु
किस दिन होगा केजरीवाल की किस्मत का फैसला? इस घोटाले में काट रहे हैं सजा
No Horn Please: हिमचाल सरकार का बड़ा फैसला, प्रेशर हॉर्न बजाने पर वाहन उठा लेगी पुलिस
Himachal News: बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छे दिन! जानें पूरी खबर
Rajasthan: चेतन शर्मा का इंडिया की अंडर-19 टीम में चयन, किराए के मकान में रहने के लिए नहीं थे पैसे
इंडिया न्यूज़, हरियाणा (Former Cabinet Minister Venod Sharma on India News Haryana Manch) : इंडिया न्यूज हरियाणा के मंच पर आज प्रदेश की सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष के तमाम बड़े चेहरे मौजूद रहे। जैसे जैसे कार्यक्रम बढ़ता गया, इस मंच पर और भी बड़े चेहरे और दिग्गज नेता भी जुड़ते रहे। इसी कड़ी में अब हरियाणा के बेहद खास और पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हरियाण जनचेतना वी पार्टी के अध्यक्ष पंडित विनोद शर्मा जी पहुंचे, जहां मंच पर पहुंचते ही तालियों से पूरा हॉल गूंज उठा और गर्मजोशी के साथ विनोद शर्मा जी का स्वागत किया गया।
आप सभी जानते ही होंगे कि हरियाणा की राजनीति में विनोद शर्मा जी का काफी महत्वपूर्ण योगदान है। हरियाणा की सियासत में एक धाकड़, मजबूत और दमदार नेता के तौर पर विनोद शर्मा जी की गिनती होती है।
इस पर पंडित विनोद शर्मा जी ने कहा कि ये चमत्कार तो नहीं है। कार्तिक शर्मा ने भले ही एक निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था। परंतु दूसरी पार्टियाें ने जिनमें भाजपा, जेजेपी दोनों का समर्थन हासिल था। दूसरी तरफ कांग्रेस का उम्मीदवार था। कांग्रेस के 31 विधायक थे और हम सब जानते हैं कि राज्यसभा में जो मेंबर चुनकर जाता है उसका कार्य अपनी स्टेट का प्रतिनिधित्व करना होता है।
एक और प्रश्न के जवाब में विनोद शर्मा जी ने कहा कि मैं पूरी तरह से आश्वस्त था कि हम जीत जाएंगे। इसी धारणा के साथ कार्तिक ने अपने नामांकन पत्र भरे और जितने एमएलए की जरूरत थी, उन्होंने कार्तिक को प्रपोस किया। और मुझे पूरा विश्वास था कि ये गलत फैसला जो हुआ कांग्रेस की तरफ से, उसका खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा और कार्तिक ही जीतेंगे।
पंडित विनोद शर्मा जी से पूछा गया कि आप हमेशा गरीबों की आवाज उठाते रहे हैं। एक अहम मुद्दा था कि ब्राह्मण समेत कई अन्य जातियों के लिए आपने आर्थिक आधार पर आरक्षण था और उस मुद्दे को अंजाम तक पहुंचाया। अब इसकी क्या स्थिति है, इस पर विनोद शर्मा जी ने कहा कि हमें इसको गहराई से समझना पड़ेगा। समय बदल रहा है। गरीबी रेखा के नीचे बहुत से ऐसे लोग हैं जो सामान्य वर्ग के साथ संबंधित है। उनका कोई कसूर नहीं है।
ये किसी एक समाज के लिए नहीं, इसमें कई समाज के उन व्यक्तियों के लिए जो कमजोर है या कमजोर से भी कमजोर है, उनके बारे में सोचा गया कि उनके घर में भी मौका मिलना चाहिए कि उनके परिवार के बीच में आरक्षण होना चाहिए जिससे उनके बच्चों को नौकरी मिल सके और ऐसा हुआ। 10 प्रतिशत आरक्षण मिला, हजारों बच्चों को नौकरियां मिली। और वो बहुत से प्रोसेस से निकला।
लेकिन एक बात मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि पहले कानून में भी और अब तो कानून केंद्र ने बनाया है, उसका किसी भी दूसरे व्यक्ति के अधिकारों के ऊपर असर नहीं पड़ा है।
पंडित विनोद शर्मा ने ये भी कहा कि शहरों की तर्ज पर गांवों में भी जो एससी या एसटी या किसी और जाति से है जो बहुत गरीब है, जिनके पास अपनी जमीन नहीं है, उनके लिए भी प्रावधान होना चाहिए कि सरकार उन्हें प्लाट दें, चाहे वह छोटा ही क्याें न हो, 50-50 गज के ही क्यों न हो, ताकि वो अपने घर बना सके और ये स्वतंत्र भारत में एक पहल होनी चाहिए कि हरियाणा में हर किसी को घर मिलने चाहिए। सरकार को चाहिए कि हर इंसान को चाहे शहर में हो या गांव में, एक घर देना चाहिए।
छात्र जीवन से राजनीति में सक्रिय हैं, आप प्रदेश में भी मंत्री रहे, केंद्र में भी मंत्री रहे तो जो लोग राजनीति को करियर बनाना चाहते हैं तो उनके लिए आप अपनी तरफ से क्या गुर देना चाहेंगे?
इस पर विनोद शर्मा जी ने कहा कि राजनीति में करियर नहीं होता। राजनीति एक भावना से की जाती है। अगर भावना सेवा करने की है तो आप राजनीति में कामयाब है। अगर आप करियर बनाने की बात करते हैं तो आप राजनीति में न ही आएं तो अच्छा है। क्योंकि राजनीति में कोई करियर नहीं होता।
ये भी पढ़ें :- India News Haryana Manch पर पहुंचे हरियाणा विधानसभा के स्पीकर, कहा अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी नई विधानसभा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.