ADVERTISEMENT
होम / Top News / ट्रांसजेंडर्स का सेक्स चेंज कराएगी गहलोत सरकार,SRS को क़ानूनी मान्यता देने वाला पहला राज्य बना राजस्थान

ट्रांसजेंडर्स का सेक्स चेंज कराएगी गहलोत सरकार,SRS को क़ानूनी मान्यता देने वाला पहला राज्य बना राजस्थान

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : October 17, 2022, 5:45 pm IST
ADVERTISEMENT
ट्रांसजेंडर्स का सेक्स चेंज कराएगी गहलोत सरकार,SRS को क़ानूनी मान्यता देने वाला पहला राज्य बना राजस्थान

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : राजस्थान सरकार ट्रांसजेंडर्स को लिंग परिवर्तन सर्जरी यानी सेक्स रिअसाइन्मेंट सर्जरी कराने के लिए ढाई लाख रुपए तक की मदद देगी। आपको बता दें,यह सर्जरी ट्रांसजेंडर्स की इच्छा पर ही कराई जाएगी। जानकारी हो, राजस्थान में 20 हजार से अधिक ट्रांसजेंडर्स हैं। राजस्थान देश का पहला राज्य होगा, जहां ट्रांसजेंडर्स की SRS कराई जाएगी।

राज्य सरकार ने ट्रांसजेंडर्स सरस् के लिए 10 करोड़ रुपए का ‘उत्थान कोष’ भी बनाया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के डिप्टी डायरेक्टर ओमप्रकाश तोषनीवाल ने बताया कि सरकार या तो सर्जरी फ्री करवाएगी या फिर 2.50 लाख रुपए तक का भुगतान करेगी। इच्छुक पात्र ट्रांसजेंडर सामाजिक अधिकारिता न्याय विभाग में आवेदन कर सकते है।

एक्सपर्ट की राय – SRS से पहले साइकेट्रिक काउंसलिंग भी जरूरी

कोटा के जेके लोन हॉस्पिटल में गायनेकोलॉजी विभाग की अध्यक्ष डॉ. भारती सक्सेना ने बताया कि कई महिलाएं और पुरुष नॉर्मल नहीं होते। हार्मोन के कारण अंगों की बनावट और नेचर में परिवर्तन हो जाता है। इनकी सेक्स रिअसाइन्मेंट सर्जरी की जाती है। पहले यह देखा जाता है कि महिला हार्मोंस अधिक हैं या पुरुष। इसके लिए पहले साइकेट्रिस्ट की मदद से काउंसलिंग की जाती है। फिर पेरेंट्स की सहमति से SRS की जाती है। SRS के कई कॉम्प्लिकेटेड फेज हैं। इसमें मनोचिकित्सा, हार्मोन थेरेपी और सर्जरी होती हैं।

ट्रांसजेंडर के लिए राजस्थान सरकार की योजनाएं

-हर ट्रांसजेंडर का पहचान पत्र बनेगा, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।

-व्यावसायिक और तकनीकी कोर्स फ्री करवाएंगे।

-स्वरोजगार के लिए 50 हजार रुपए तक लोन।

-कोटा, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर और अजमेर में काउंसलर की नियुक्ति।

-उच्च शिक्षण संस्थानों में भत्ता, किराया व स्कॉलरशिप।

तीन तरह की सर्जरी

-पुरुष से महिला : इसके लिए वेजाइनोप्लास्टी, क्लाइटेरो, लेबियोप्लास्टी, पिनेक्टॉमी और ऑर्किडेक्टोमी प्रक्रिया करते हैं।

-महिला से पुरुष : इसके लिए पीनाइल एवं स्क्रोटल, री-कंस्ट्रक्शन प्रक्रिया करते हैं।

-नॉन जेनेटाइल : बेस्ट एनलाइजमेंट, मेस्टेटॉमी, फेशियल फेमिनाइजेशन सर्जरी, वॉयस सर्जरी कराते हैं।

20 नवंबर को ट्रांसजेंडर्स दिवस मनाएगी प्रदेश सरकार

साथ ही राजस्थान सरकार ने ऐलान किया है कि 20 नवंबर को सरकार प्रदेश भर में ट्रांसजेंडर्स दिवस मनाएगी। प्रदेश स्तर से लेकर जिला स्तर तक किन्नर महोत्सव और किन्नर आर्ट एंड कल्चर फेस्टिवल करवाए जाएंगे। राज्य स्तर के कार्यक्रम के लिए सरकार 10 लाख रुपए और जिला स्तर के कार्यक्रम के लिए 1 लाख रुपए देगी।

Tags:

Rajsthan

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT