Gangster Deepak Boxer Arrested: सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के आरोपी लॉरेंस बिश्नोई की गैंग से जुड़े गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने FBI की मदद से दीपक को मैक्सिको के पास से पकड़ा है।
बताया गया है कि लॉरेंस बिश्नोई ने ही दीपक बॉक्सर को भारत से फरार होने में मदद की थी। दीपक को एक से दो दिन के अंदर देश लाया जा सकता है। मालूम हो दीपक सिविल लाइंस इलाके में हुई बिल्डर की हत्या में वांछित था। पुलिस को बिल्डर अमित गुप्ता की हत्या मामले में दीपक की तलाश थी।
Delhi Police nab most-wanted gangster Deepak Boxer from Mexico
Read @ANI Story | https://t.co/VNp4JU9VTJ#DelhiPolice #DeepakBoxer #Mexico pic.twitter.com/PSWYH8gSc1
— ANI Digital (@ani_digital) April 4, 2023
पुलिस के मुताबिक दीपक ने मुरादाबाद से रवि अंटिल के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया था। और वह कोलकाता से फ्लाइट पकड़कर 29 जनवरी, 2023 को मैक्सिको भाग गया था। पुलिस ने बताया कि दीपक हरियाणा के गन्नौर का रहने वाला है और उसे ढूंढने पर 3 लाख का इनाम था।
ये भी पढ़ें: चीन की साजिश, अरुणाचल प्रदेश में 11 जगहों के नाम बदले
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.