इंडिया न्यूज: न्यूयॉर्क की शॉट-सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अडानी ग्रुप को बड़ा झटका लगा। कंपनी के शेयरो में लगातार गिरावट होने लगी। इसी बीच अब खबर आ रही है कि अरबपति गौतम अडानी को दुनिया के अमीरों की सूची में फायदा पहुंचा है। शेयरों में हुए नुकसान के बावजूद अडानी ग्रुप के मालिक फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर्स सूची में पांच पायदान आगे कूद गए हैं।
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने दिया अडानी को झटका
बता दें कि 24 जनवरी को अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद से ही गौतम अडानी को बड़ा झटका लगा हुआ है। इस रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर लगातार गिरे हैं। इसके अलावा बीते 9 कारोबारी दिनों में अडानी ग्रुप के सभी कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 9.5 लाख करोड़ रुपये (49 फीसदी) तक नीचे गिरा है।
अडानी की टॉप-20 में वापसी
किसी समय दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति रहे अरबपति गौतम अडानी को इस साल बड़ा नुकसान हुआ है, जिसके चलते वह पिछले सप्ताह 22वें स्थान पर पहुंच गए थे। वहीं, अब गौतम अडानी ने मंगलवार को 5 पायदान की छलांग लगाई है। इसके बाद अब वह 17वें नंबर पर आ गए हैं। अडानी की कुल नेटवर्थ फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर्स लिस्ट के मुताबिक 60.8 अरब डॉलर है।
अंबानी अमीरों की लिस्ट में 12वें नंबर पर
जानकारी दे दें कि फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर्स लिस्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी गौतम अडानी से पांच पायदान ऊपर मौजूद हैं। मुकेश अंबानी दुनिया के अरबपतियों की इस लिस्ट में 12वें नंबर पर हैं। इनकी कुल संपत्ति 82.8 अरब डॉलर है
गौतम अडानी को 13 दिनों में हुआ तगड़ा नुकसान
साल 2022 में गौतम अडानी ने सभी अमीरों को पछाड़ते हुए अच्छी कमाई की थी। वहीं 2023 में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद गौतम अडानी की दौलत में तेजी से गिरावट दर्ज की गई। महज 13 दिनों में अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 117 अरब डॉलर कम हो गया।
यह भी पढ़ें: इंसानियत शर्मसार! मां ने अपनी ही एक दिन की बच्ची को जमीन में दफनाया, केस दर्ज