India News (इंडिया न्यूज), Ghaziabad School Closed: दिल्ली-एनसीआर में लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। जिसके लिए दिल्ली सरकार अलग-अलग नियम लागू करने में लगी है। इसी क्रम में प्रदूषण के बुरे प्रभाव से बच्चों को बचाने के लिए दिल्ली और नोएडा के स्कूलों को बंद कर दिया गया था। आज (मंगलवार) गाजियाबाद प्रशासन ने भी स्कूलों को बंद करने का एलान किया है।
इस मामले में जिले के डीएम की ओर से आदेश जारी किया गया है। जिसमें बताया गया कि प्रदूषण की वजह से तीन दिन स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है। इस दौरान ऑन लाइन पढ़ाई जारी रहने की बात कही गई है। गाजियाबाद प्रशासन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक बढ़ते प्रदूषण की वजह से एनसीआर में ग्रेप 4 लागू किया गया है। जिसके तहत गाजियाबाद के सभी प्री स्कूल से लेकर कक्षा 9 तक के क्लासेस नहीं होंगे। यह फैसला 10 नवंबर तक के लिए लिया गया है। डीएम द्वारा जारी आदेश संबंधित जानकारी विभागों को भेज दिया गया है।
बता दें कि आज सुबह दिल्ली के साथ एनसीआर और गाजियाबाद में भी प्रदूषण का प्रभाव देखने को मिला। वहीं दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI लगभग 450 के आसपास दर्ज किया गया। बता दें कि प्रदूषण का प्रभाव ग्रेटर नोएडा में भी देखने को मिल रहा है। डॉक्टर द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक AQI 50 से उपर खतरा होता है। ऐसे में AQI 450 हमारे फेफड़ों को खराब करने का काम काफी तेजी से कर रही है।
Also Read:-
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…