India News (इंडिया न्यूज), PM Modi’s birthday : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 73वां जन्मदिन है। पीएम मोदी के जन्मदिन को भाजपा खास बनाना चाह रही है। इसलिए आज के दिन जनता को उनकी ओर से कई खास तोहफे दिए जाएंगे। उन्हीं में से एक बड़ा तोहफा पीएम किन्नर समुदाय को देना चाह रहे हैं। इस अवसर पर डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में रविवार को किन्नर समुदाय के लिए विशेष ओपीडी क्लीनिक की शुरुआत होगी। जान लें कि आज रक्तदान शिविर भी लगया जाएगा। इस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. (प्रो) अजय शुक्ला इस विशेष ओपीडी का शुभारंभ करने वाले हैं।