संबंधित खबरें
Maha Kumbh 2025: कुंभ की तैयारियों को देख अखिलेश ने बांधे तारीफों के पुल, बोले- कमियों की तरफ खींचते रहेंगे ध्यान
kota Night Shelters: खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर लोग, अब तक नहीं किया गया रैन बसेरे का इंतजाम
Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत
Ajmer Bulldozer Action: दरगाह के पास चला निगम का पीला पंजा, अवैध अतिक्रमण साफ, कार्रवाई से क्षेत्र में मचा हड़कंप
Ajmer Fire News: हाईवे पर बिस्किट से भरा ट्रक जलकर खाक, लाखों का नुकसान, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में ठंड का डबल अटैक, कोहरे से धीमी हुई गाड़ियों की रफ्तार, आज गिरेगा तापमान
इंडिया न्यूज़ (दुमका, Girl again set ablaze in dumka jharkhand): झारखण्ड की उपराजधानी दुमका में एक बार फिर के बर्बर घटना समाने आई है। फिर पेट्रोल डालकर युवती को जिंदा जलाने की कोशिश का मामला सामने आया है। इस घटना में युवती बुरी तरह झुलस गई है। यह मामला दुमका के जरमुंडी थाना के भालकी गांव का है।
यहां की निवासी मारुति कुमारी को प्रेमी राजेश राउत (Rajesh Raut) जो पहले से शादीशुदा था, 6 -7 अक्टूबर की रात लड़की को पेट्रोल डालकर जला दिया। उसे गंभीर हालत में दुमका के फूलों झानो मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे राजधानी रांची के रिम्स (RIIMS) अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला प्रशासन को इस घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ, डीएसपी ,थाना प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए है.
मारुति कुमारी और राजेश राउत 2019 से दोस्त थे। साल 2022 के फरवरी में आरोपी राजेश की शादी हो गई थी। अभी मारुती के घरवालों भी उसकी शादी के लिए रिश्ते की तलाश कर रहे थे। लेकिन राजेश ने धमकी दी थी कि अगर मारुती की शादी उसे से नही हुई तो वह दुमका में हुए पेट्रोल कांड की तरह लड़की को जला देगा। इससे बाद यह घटना हुई। आरोपी राजेश ने मारुति के घर में दरवाजा तोड़कर प्रवेश किया और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। आरोपी राजेश जिले के रामगढ़ थानाक्षेत्र के महेशपुर गांव का रहने वाला है.
बीजेपी ने घटना को लेकर सरकार पर निशाना साधा है.
दुमका में अंकिता सिंह की हत्या के बाद एक बार फिर पेट्रोल कांड दोहराया गया है, जिसकी जिम्मेदार सीधे तौर पर झारखंड की हेमंत सरकार है.
अपराधियों और नूर मुस्तफा जैसे अधिकारियों को संरक्षण देकर सरकार अपराधियों को इस प्रकार का कुकृत करने के लिए बढ़ावा दे रही, जैसे शारूख को बचा रही थी.
— Deepak Prakash (@dprakashbjp) October 7, 2022
जरमुंडी एसडीपीओ शिवेन्द्र ने मीडिया को बताया कि आरोपी राजेश राउत को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल जिला प्रशासन के द्वारा पीड़िता के बेहतर इलाज के लिए परिवार को एक लाख रुपया उपलब्ध कराया गया। झुलसी युवती का रांची में इलाज चल रहा है। अगर जरुरत को बेहतर इलाज के लिए उसे झारखडं के बहार भेजने पर भी विचार किया जा रहा है.
यहाँ आपको यह बता दें कि बीते 23 अगस्त को भी दुमका शहर में 16 साल की छात्रा के साथ यह घटना घटी थी। दरअसल, 12वी कक्षा में पढ़ने वाली लड़की के शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर जलाने की कोशिश की गई थी और इलाज के दौरान लड़की की मौत भी हो गई थी। इस मामले में झारखण्ड सरकार पर सही इलाज उपलब्ध नही करवाने के आरोप लगे थे। अभी यह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि फिर से दुमका में घटना घटी है.
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.