ADVERTISEMENT
होम / Top News / ईरान में जहर कांड, हजारों लड़कियों को मारने की कोशिश

ईरान में जहर कांड, हजारों लड़कियों को मारने की कोशिश

BY: Roshan Kumar • LAST UPDATED : February 27, 2023, 3:46 pm IST
ADVERTISEMENT
ईरान में जहर कांड, हजारों लड़कियों को मारने की कोशिश

Photo: Al Monitor

Iran Poison incident: बहुत दिन नहीं बीते जब रोज ईरान से महिलाओं के प्रर्दशन की वीडियो-फोटो इंटरनेशनल मीडिया में देखने को मिलते थे। साल 2022 में महसा अमिनी की मौत के बाद पूरे ईरान में हिजाब को लेकर बवाल शुरू हो गया था। इन झड़पों में सैकड़ों महिलाओं की मौत हो गई थी। पहले लड़कियों को हिजाब के लिए लड़ना पड़ा अब अपनी शिक्षा के लिए ईरान में लड़ना पड़ रहा है।

लड़कियां स्कूल ना जाए इसके लिए पहले तरफ-तरफ के हथकंडे अपनाए गए। जब बात इससे भी नहीं बनी तो अब लड़कियों को जहर देकर मारा जा रहा है। ईरान के धार्मिक शहर कॉम से ऐसा ही मामला सामने आया है। कुछ महीनों में सैकड़ों लड़कियों को जहर देकर मार दिया गया है। नवंबर के अंत में बड़ी संख्या में लड़कियों को सिर दर्द, कफ, सांस लेने में दिक्कत, घबराहट और सुन्न होने जैसी शिकायत मिली, फिर जाकर यह बात सामने आई की लड़कियों को जहर दिया गया था।

जान से मारने की कोशिश

ईरान के डिप्टी स्वास्थ्य मंत्री यूनुस पनाही ने कहा कि हाल ही में 22 फरवरी को 15 लड़कियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिन्हें सिर दर्द, कफ, सांस लेने में दिक्कत जैसी शिकायतें थीं। इसके बाद यहां की सरकार ने जांच के आदेश दिए तो मामले का खुलासा हुआ और यह बात सामने आई की कई लोग लड़कियों को जहर देकर मारने की कोशिश कर रहे थे। कई लोग चाहते है कि लड़कियों के स्कूलों को बंद कर दिया जाए।

Tags:

India newsINKhabariran hijab protestiran newsIran News In Hindinews xtehranईरान

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT