होम / Top News / 'नागपुर जाओ और गुरु दक्षिणा दो' : 'RSS-BJP मेरे गुरु' पर राहुल गांधी से बोले हिमंत बिस्व सरमा

'नागपुर जाओ और गुरु दक्षिणा दो' : 'RSS-BJP मेरे गुरु' पर राहुल गांधी से बोले हिमंत बिस्व सरमा

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि बीजेपी और आरएसएस तो उनके गुरु हैं। राहुल ने तंज कसते हुए कहा कि ये लोग मुझे सिखाते हैं कि क्या नहीं करना है। उन्होंने बीजेपी से अपील की है कि वह उन पर और तेज हमले करे। अब राहुल गांधी के हमले […]

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED :
ADVERTISEMENT
'नागपुर जाओ और गुरु दक्षिणा दो' : 'RSS-BJP मेरे गुरु' पर राहुल गांधी से बोले हिमंत बिस्व सरमा

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि बीजेपी और आरएसएस तो उनके गुरु हैं। राहुल ने तंज कसते हुए कहा कि ये लोग मुझे सिखाते हैं कि क्या नहीं करना है। उन्होंने बीजेपी से अपील की है कि वह उन पर और तेज हमले करे। अब राहुल गांधी के हमले पर जवाब देते हुए हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि अगर आरएसएस को गुरु मानते हैं तो राहुल को नागपुर भी जाना चाहिए। पुराने कांग्रेसी रह चुके हिमंत ने राहुल गांधी से कहा है कि उन्हें गुरु दक्षिणा भी देनी चाहिए।

जानकारी दें, भारत जोड़ो यात्रा की अगुवाई कर रहे राहुल गांधी ने कहा, मैं आरएसएस और बीजेपी के लोगों को शुक्रिया करना चाहता हूं क्योंकि वे जितने हमले करते हैं उतना हमें सुधार करने का मौका मिलता है। मैं चाहता हूं कि वे और जोर से हमले करें ताकि कांग्रेस पार्टी को अपनी विचारधारा अच्छे से समझ आए। मैं इन लोगों को अपना गुरु मानता हूं क्योंकि ये मुझे रास्ता दिखा रहे हैं। ये अच्छे से प्रशिक्षण दे रहे हैं कि क्या नहीं करना चाहिए।”

राहुल नागपुर जाएँ और गुरु दक्षिणा दें

अब बीजेपी नेता और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने राहुल गांधी को जवाब दिया है। हिमंत ने कहा, “अगर वह बीजेपी को गुरु मानते हैं तो उन्हें नागपुर भी जाना चाहिए। मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि आरएसएस और बीजेपी को अपना गुरु न मानें बल्कि ‘भारत माता’ के झंडे को गुरु मानें। नागपुर में उनका स्वागत है और आएं तो झंडे के सामने गुरु दक्षिणा भी चढ़ाएं।”

सुरक्षा चूक पर मचे घमासान पर राहुल की प्रतिक्रिया

सुरक्षा के बारे में पूछे गए सवाल और कोरोना को लेकर आई चिट्ठी के बारे में राहुल गांधी ने कहा, “जब भाजपा नेता बुलेट प्रूफ गाड़ी से बाहर आते हैं तो कोई चिट्ठी नहीं आता। उनके नेताओं ने रोड शो किए, खुली जीप में गए जो कि प्रोटोकॉल के खिलाफ है। उनके लिए प्रोटोकॉल अलग है और मेरे लिए अलग। CRPF जानती है कि मेरे लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।”

Tags:

Bharat Jodo YatraBJPbjp vs congressCongressHimanta Biswa SarmaRahul GandhiRSS

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT