इंडिया न्यूज:(Dearness Allowance increased from 38% to 42%) केंद्रीय कर्मचारियों को लेकर एक बड़ी खुशखबरी आयी है। पिछले तीन बार से उम्मीद लगाए बैठे कर्मचारियों को इस बार निराश नहीं होना पड़ेगा। केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है। महंगाई भत्ते को 38 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक के बाद लिया गया यह फैसला।
बता दें कि पिछले छह महीने में सीपीआई के बीच महंगाई का आंकड़ा 4.4 फीसदी बढ़ा है, इसलिए इसमें 4% का इजाफा हुआ है। अब 42% की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा। जनवरी से पहले तक उन्हें 38% की दर से भुगतान होता था और अगला डीए हाइक जुलाई के महीने में होगा।
कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति पर महंगाई के प्रभाव को समायोजित करने के लिए जो अतिरिक्त पैसा दिया जाता है, उसे महंगाई भत्ता कहते हैं। बढ़ती महंगाई को देखते हुए सरकार अपने सरकारी कर्मचारियों के बोझ को कम करने के लिए डीए देती है। डीए की गणना कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के मूल वेतन पर किया होता है। डीए साल में दो बार जनवरी से जुलाई के बीच में रिवाइज किया जाता है।
महंगाई भत्ते की गणना उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) पर आधारित यह खुदरा खरीदार के दृष्टिकोण से मूल्य परिवर्तन को मापता है। CPI के आधार पर ही डीए की कैलकुलेशन की होती है। देश में महंगाई किस हिसाब से बढ़ रही है, उसी हिसाब से कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा किया जाता है। इसको लेकर जनवरी महीने में सरकार 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला लिया था।
ये भी पढ़े:- 18 महीनों में दुनिया भर से 19 हजार लोगों की छंटनी करेगा एक्सेंचर, भारत से जाएगी 7,000 कर्मचारियों की नौकरी
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…