इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : टी 20 वर्ल्ड कप की बात होती है तो पहले सीजन का नाम हर भारतीय के जुबां पर आ जाता है। जहां 2007 में टीम इंडिया ने एमएस धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप का पहला खिताब अपने नाम किया था। आपको बता दें, धोनी को देश के सबसे सफल कप्तानों में से एक माना जाता है क्योंकि उनकी कप्तानी में इंडिया ने सभी प्रारूपों में ख़िताब हासिल किया था। जानकारी हो ,अब पहले सीजन की याद में एक वेब सीरीज बनने जा रही है। इस बेव -सीरीज के जरिए क्रिकेट प्रशंसकों के सामने वर्ल्ड कप 2007 के अनसुने किस्सों को सामने रखा जाएगा।
खबर ये भी कि इस वेब सीरीज में टीम इंडिया के 15 खिलाड़ी नजर आ सकते हैं। इस बात की जानकारी प्रसिद्ध फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। ज्ञात हो, इस वेब सीरीज को अगले साल पेश किया जाएगा। प्रोड्यूसर गौरव बहिर्वानी, डायरेक्टर आनंद कुमार और राइटर सौरभ पांडे की देख रेख में इस सीरीज पर काम किया गया है। तरण आदर्श द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक यह सीरीज हिंदी सहित कई अन्य भाषाओं में रिलीज की जाएगी। अब तक क्रिकेटऔर क्रिकेट हस्तियों से जुड़ी कई फिल्में बन चुकी हैं। आपको बता दें, धोनी की जीवनी पर बनी ‘एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ फैंस को काफी पसंद आई थी।
आपको बता दें, तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में वेब सीरीज की जानकारी देते हुए बताया, ‘2007 टी20 वर्ल्ड कप पर अब वेब सीरीज बनेगी। यह वेब सीरीज कई भाषाओं में रिलीज की जाएगी । इसमें वॉइल्ड कप टीम की हिस्सा रहे सभी 15 भारतीय खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। 2023 में इस वेब सीरीज को पर्दे पर उतारा जाएगा। जानकारी के अनुसार वेब सीरीज का दो तिहाई हिस्सा शूट भी किया जा चुका है।’
जानकारी हो, टी20 वर्ल्ड कप 2007 का फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक देखने को मिला था। सांसे रोक देने वाले इस मैच में कट्टर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान आमने-सामने थे। यह मुकाबला आखिर तक तराजू पर रखा था लेकिन अंत में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 रनों से शिकस्त देकर एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी टीम इंडिया से खिताबी जीत की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में आकर इंग्लैंड के सामने घुटने टेक दिए। अब टीम इंडिया से आईसीसी ट्रॉफी को पाने का इंतजार भारत के लिए और लंबा हो गया है।
India News (इंडिया न्यूज़),Kumar vishwas : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को 'अटल…
India News (इंडिया न्यूज), Atul subhash suicide case:एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में…
India News (इंडिया न्यूज), Fake Inspector: भोजपुर जिले के बिहिया थाना पुलिस ने एक फर्जी…
Actress's Kasturi Jail Experience: हाल ही में विवादों में घिरी तमिल अभिनेत्री कस्तूरी ने जेल…
Risk of Heart Attack: खराब जीवनशैली हमारी सेहत की दुश्मन बन गई है। खराब और…
India News (इंडिया न्यूज़),Akhilesh Yadav : अखिलेश यादव ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर…