India News ( इंडिया न्यूज़ ) Greece Forest Fire: यूनान देश के विभिन्न प्रांतों में आग ने खूब तबाही मचा रखी है। बताया जा रहा है की पिछले कुछ दिनों से जंगल में लगी आग से भड़कती जा रही है। पिछले हफ्ते, यूरोप की सबसे घातक आग के कारण पूर्वोत्तर के एवरोस और अलेक्जें इलाके में 20 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बता दें तूफानी हवाओं के बीच देश भर में दर्जनों जंगल आग से जूझ रहे हैं। इस बीच, यूरोपीय संघ समर्थित कोपरनिकस जलवायु परिवर्तन सेवा ने 30 अगस्त को कहा कि पूर्वोत्तर ग्रीस में 11 दिनों से जल रही जंगल की आग ने न्यूयॉर्क शहर से भी बड़े क्षेत्र को नष्ट कर दिया है।
बता दें ग्रीस अग्नि विभाग के अनुसार “पिछले कुछ दिनों में पूरे ग्रीस के जंगलों में लगभग 65 जगहों पर भयंकर आग लगी है, जिसके कारण सैकड़ों अग्निशामकों की तैनाती करनी पड़ी है। वहीं कई लोगों के घर जल के राख हो गए हैं। एथेंस के राष्ट्रीय पर्यावेक्षक की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 19 और 21 अगस्त को तीन दिनों के अंदर स्पेन के जंगलों में लगी आग ने करीब 40,000 हेक्टर को नष्ट कर दिया है। जलवायु संकट और नागरिक सुरक्षा मंत्रालय ने कई क्षेत्रों के लिए बहुत अधिक आग के खतरे की चेतावनी जारी की है।
ये भी पढ़े- indonesia: इंडोनेशिया में गलत तरीके से हिजाब पहनने की वजह से 14 छात्राओं के मुंडवाए गए सर
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.