ADVERTISEMENT
होम / Top News / गुजरात ने मुंबई को 62 रनों से हराकर लगातार तीसरी बार पहुंची फाइनल में, सुभमन गिल ने खेली धमाकेदार पारी

गुजरात ने मुंबई को 62 रनों से हराकर लगातार तीसरी बार पहुंची फाइनल में, सुभमन गिल ने खेली धमाकेदार पारी

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : May 27, 2023, 12:34 am IST
ADVERTISEMENT
गुजरात ने मुंबई को 62 रनों से हराकर लगातार तीसरी बार पहुंची फाइनल में, सुभमन गिल ने खेली धमाकेदार पारी

Photo: X

MI vs GT: सुभमन गिल की धमाकेदार शतकीय पारी के दम पर डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के क्वालीफायर-2 में गुजरात ने मुंबई को 62 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। बता दें कि गुजरात लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। रविवार को फाइनल में गुजरात का सामना अब चेन्नई से होगा यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

अहमदाबाद में हुए इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। बैटिंग करने उतरी गुजरात की टीम ने 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 233 रन का टारगेट मुंबई को दिया। जिसके जवाब में मुंबई टीम ने 18 ओवर 2 बाल में 171 रन पर ऑल आउट हो गई।

गिल ने जड़ा सेंचुरी

गुजरात की तरफ से खेल रहे हो ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने 49 बॉल पर सेंचुरी पूरी की। जिसके बाद वह प्लेऑफ में शतक जमाने वाले सबसे युवा बैट्समैन बन गए हैं। गिल के अलावा साई सुदर्शन ने 31 बॉल पर तिरालिस रनों की पारी खिली और अंत में कप्तान हार्दिक पांड्या ने 13 बॉल पर दो चौके और दो छक्कों के साथ 28 रन बना पाए।

देखिए प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहरनडॉर्फ और आकाश मधवाल।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: रमनदीप सिंह, विष्णु विनोद, नेहल वाधेरा, संदीप वॉरियर्स और राघव गोयल।

गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और नूर अहमद।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: जोशुआ लिटिल, श्रीकर भरत, ओडियन स्मिथ, आर साई किशोर और शिवम मावी।

ये भी पढ़े-,

 

Tags:

शुभमन गिल

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT