India News (इंडिया न्यूज़), Gurugram Murder: 27 जनवरी को हरियाणा के गुरुग्राम में बर्थडे पार्टी में गए छात्रों से स्थानीय लोगों का पार्किंग को लेकर विवाद हो गया। घटना बलियावास इलाके में देर रात की है। इसके बाद स्थानीय लड़कों ने अपने 10-15 दोस्तों के साथ वहां हमला बोल दिया। घटना में फार्म हाउस संचालक समेत एक छात्र की मौत हो गई है, जबकि छह अन्य घायल हो गए हैं। इस मामले में पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि दिल्ली से छात्र यहां ओएसिस फार्म हाउस में जन्मदिन की पार्टी मनाने आये थे। इसी बीच जब कुछ छात्र घर लौटने लगे तो कार पार्किंग में बंधवाड़ी और आसपास के ग्रामीण युवकों में कहा-सुनी हो गई। फिर क्या हुआ बंधवाड़ी गांव के सचिन और आशीष समेत अन्य युवक छात्रों को जान से मारने की धमकी देने लगे। बोले- हम यहां के स्थानीय हैं। हम गुर्जर हैं. हमसे पंगा लेना बहुत महंगा पड़ेगा।
इसके बाद फार्म हाउस में पार्टी कर रहे छात्रों और फार्म हाउस संचालकों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। अचानक हुए इस जानलेवा हमले में फार्म हाउस संचालक 40 वर्षीय प्रवीण गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। वहीं, हमले में बुरी तरह घायल 20 साल के सेकेंड ईयर के छात्र की भी मौत हो गई। इसके अलावा 6 अन्य लोग भी घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम ने शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
छात्रों से जुड़े इस हाईप्रोफाइल मामले की जांच गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर ने क्राइम ब्रांच को सौंप दी है. एसीपी ईस्ट विकास कौशिक ने बताया कि बर्थडे पार्टी के बाद कुछ छात्रों ने घर लौटने के लिए कैब बुक की, जबकि कुछ गाड़ियों से लौट रहे थे. इसी दौरान बंधवाड़ी व बलियावास निवासी सचिन, आशीष व उनके अन्य दोस्त कार से फार्म हाउस के सामने से गुजर रहे थे। कार पार्किंग को लेकर उनका छात्रों से विवाद हो गया था।
इसके बाद आशीष, सचिन व अन्य लोग धमकी देकर वहां से चले गये और फिर रात डेढ़ बजे 10-15 लोगों के साथ जबरन फार्म हाउस के अंदर घुस गये। फार्म हाउस के हॉल में पार्टी कर रहे अन्य युवकों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया। मारपीट के बाद हत्या की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसमें कानून से बेखौफ बदमाशों को लाठी-डंडों से हमला करते हुए साफ देखा जा सकता है।
इस मामले में एक अन्य फार्महाउस संचालक नरेश कुमार की शिकायत पर पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। क्राइम ब्रांच ने बंधवाड़ी गांव के 20 साल के सचिन और 19 साल के आशीष को गिरफ्तार किया है। इस बीच, गुरुग्राम पुलिस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh 2025: महाकुम्भ प्रयागराज में दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार द्वारा…
India News (इंडिया न्यूज),Big disclosure of cyber fraud in Jodhpur: जोधपुर पुलिस ने साइबर शील्ड…
India News (इंडिया न्यूज़), Fraud on Social Media: सोशल मीडिया पर फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट की एक…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: नाथद्वारा की पावन धरा पर भक्ति और श्रद्धा का…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान में इन दिनों ठंड ने सारे रिकॉर्ड तोड़…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar: पटना में सिलेंडर ब्लास्ट की घटना हुई है, जिसमें 1 व्यक्ति…