Hanuman Jayanti In Delhi: दिल्ली के जहंगीरपुरी और नंदनगरी में हनुमान जयंती पर शोभायात्रा निकाली गई। हिंदू वाहिनी और विश्व हिंदू परिषद (VHP) द्वारा दिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभा यात्रा निकाली गई वही नंदनगरी में बजरंग दल की ओर से शोभायात्रा निकाली गई। जहांगीरपुरी में डीसीपी नॉर्थ वेस्ट, जितेंद्र कुमार मीणा ने कहा कि शोभा यात्रा के लिए बलों की रणनीतिक तैनाती की गई। पहले के जुलूस के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है।
- पहले पुलिस ने अनुमति नहीं दी थी
- पिछले साल हिंसा हुई थी
- गृह मंत्रालय ने देशभर में अर्लट जारी किया
हनुमान जयंती के अवसर पर शोभायात्रा निकालने की अनुमति दिल्ली पुलिस की तरफ से नहीं दी गई था लेकिन फिर विश्व हिंदू परिषद ने पुलिस से फैसले पर दोबारा विचार करने को कहा, इसके बाद दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी क्षेत्र में एक निश्चित दूरी के भीतर शोभा यात्रा निकालने की अनुमति दी है।
पिछले साल हुई थी हिंसा
दिल्ली पुलिस हनुमान जयंती को लेकर अलर्ट है। पुलिस ने एक दिन पहले जहांगीरपुरी इलाके में फ्लैग मार्च निकाला गया। इलाके में पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान भी तैनात हैं। दरअसल पिछले साल 16 अप्रैल को इसी इलाके में हनुमान जयंती की शोभा यात्रा पर पथराव के बाद हिंसा भड़क गई थी। इस हिंसा में 9 लोग जख्मी हो गए थे।
यह भी पढ़े-
- पाकिस्तान में जल्द लग सकता है मार्शल लॉ, देश के हालात और होंगे खराब
- दिल्ली के होटल में छिपे कैमरे से पर्सनल वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, फिरोती में मांगे 5 लाख