India News (इंडिया न्यूज़) Harbhajan Islam : सोशल मीडिया पर एक 1:30 मिनट का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे इंजमाम उल हक ने खुलासा किया कि कैसे हरभजन सिंह मौलाना तारिक जमील से मिलने के बाद इस्लाम अपनाने के करीब थे, जो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ आकर नमाज पढ़ते थे। जिसके बाद हरभजन सिंह से उस वीडियो को रीट्वीट कर के लिखा कि ये कौन सा नशा पी कर बात कर रहा है? जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग कमेंट करने लगे।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक 1:30 मिनट का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे पाकिस्तानी क्रिकेटर इंजमाम उल हक बोल रहे है कि मौलाना तारिक़ जमनील हमें मगरिब की नमाज पढाते थे। उसके बाद हम उनसे बात किया करते थे।
Yeh kon sa nasha pee kar baat kar raha hai ? I am a proud Indian and proud Sikh..yeh Bakwaas log kuch bi bakte hai 😡😡😡🤬🤬 https://t.co/eo6LN5SmWk
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) November 14, 2023
आगे कहा कि मैंने एक दिन देखा इंडिया के क्रिकेटर इरफान पठान वो उस समय टीम में था। इसके अलावा मोहमद कैफ और जाहिर खान इनको तो हम दावत देते ही रहते थे। जब वो हमारे साथ नमाज पढ़ने आते थे तो उनके साथ कुछ और भी खिलाडी आते थे और वो सभी बैठ कर हमे देखते थे और मौलाना की बात सुनते थे।
वायरल वीडियो में इंजमाम उल हक ने भारतीय क्रिकटर हरभजन सिंह का नाम लिया और कहा कि उसी में से एक खिलाड़ी हरभजन सिंह था। उसने मौलाना साहब की तरफ इसारा करते हुए कहा, वो जो दाढ़ी वाला है उसकी बात सुनकर मेरा दिल करता है मै इसकी बात मान लू।
आगे कहा कि उसको पता नहीं था वो क्यों है लेकिन फिर भी बोल रहा था कि मै उसकी बात मान लू तो मैंने कहा यार मान ले इसमें क्या मुश्किल है। जिसके बाद हरभजन ने जवाब दिया कि मै मान लेता लेकिन तुमको देख कर रुक जाता हूँ।
इंजमाम उल हक ने वीडियो में आगे कहा कि जब मैंने पूछा ऐसा क्या देखा तो हरभजन ने जवाब में कहा, वो जो बोल रहे है तुम्हारी जिंदगी उससे बहुत अलग है। इस वीडियो के वायरल होने पर हरभजन सिंह ने वीडियो के साथ ट्वीट कर लिखा कि ‘ये कौन सा नशा पी कर बात कर रहा है? मैं एक गौरवान्वित भारतीय और गौरवान्वित सिख हूं..ये बकवास लोग कुछ कहते हैं। ‘ इसके बाद सभी क्रिकेट प्रेमी कमेंट करना शुरू कर दिए है।
Also Read –
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.