इंडिया न्यूज, चंडीगढ़, (Haryana Rajya Sabha Elections 2022 Live Update): राज्यसभा की 16 सीटों पर आज मतदान चल रहा है और इसके तहत हरियाणा में भी दो सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार हरियाणा में कांग्रेस के दो वोट कैंसिल हो गए हैं। बीबी बत्रा और किरण चौधरी ने एजेंट के अलावा दूसरे व्यक्ति को अपना वोट दिखाया था।
बलराज कुंडू ने और मुश्किल की माकन की राह
हरियाणा के ही निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने मतदान न करने का ऐलान किया है। इससे कांग्रेस के उम्मीदवार अजय माकन की राह और कठिन हो गई है। कुंडू ने कहा, मैं हरियाणा की जनता का साथ खड़ा हंू और रहूंगा। विधायकों की खरीद-फरोख्त के लिए मंडी है। उन्होंने कहा, मुझे भी कई आॅफर आए, पर मुझे कोई नहीं खरीद सकता। हरियाणा की 2 सीटों के अलावा राजस्थान और कर्नाटक की 4-4 और महाराष्ट्र की 6 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। राज्यसभा की कुल 57 में से 41 सीटों के परिणाम पहले ही आ चुके हैं। मतदान शाम चार बजे तक चलेगा।
सीएम मनोहर लाल ने डाला वोट, कार्तिकेय के मैदान में उतरने से चुनाव हुआ रोचक
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मतदान कर चुके हैं। वहीं कुलदीप बिश्नोई अब भी यही कह रहे हैं कि वह अंतरात्मा के हिसाब से मतदान करेंगे। गौरतलब है कि प्रदेश में 90 सदस्यीय विधानसभा है। इसमें से 40 विधायकों वाली बीजेपी के पास सीधी जीत के लिए जरूरी 31 प्रथम वरीयता के वोटों से 9 ज्यादा हैं। लेकिन आईटीवी नेटवर्क के संस्थापक कार्तिकेय शर्मा के मैदान में उतरने से दूसरी सीट के लिए चुनाव रोचक हो गया है। उन्हें भाजपा-जजपा गठबंधन, अधिकांश निर्दलीय और हरियाणा लोकहित पार्टी के एकमात्र विधायक गोपाल कांडा का समर्थन प्राप्त है।
ये भी पढ़े : कार्तिकेय शर्मा की जीत पक्की, आसान नहीं माकन की डगर
ये भी पढ़े : आज होगा चार राज्यों की 16 सीटों पर राज्यसभा चुनाव, जानिए किस राज्य में क्या है चुनावी माहौल
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
हमारे साथ जुड़ें : Twitter| Facebook | YouTube