ADVERTISEMENT
होम / Top News / Haryana News: भूकंप के झटके से हिला हरियाणा, 2.6 रही तीव्रता, रोहतक मुख्य केंद्र

Haryana News: भूकंप के झटके से हिला हरियाणा, 2.6 रही तीव्रता, रोहतक मुख्य केंद्र

BY: Reepu kumari • LAST UPDATED : October 2, 2023, 8:08 am IST
ADVERTISEMENT
Haryana News: भूकंप के झटके से हिला हरियाणा, 2.6 रही तीव्रता, रोहतक मुख्य केंद्र

India News (इंडिया न्यूज), Haryana Earthquake News: हरियाणा में बीते रविवार को रात में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। बता दें कि भूकंप की तीव्रता 2.6 मापी गई है। जिसने  रोहतक व आसपास के कुछ इलाकों को कंपा कर रख दिया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की मानें तो रविवार रात 11.26 बजे धरती हिलने लगी। जिसका केंद्र हरियाणा के रोहतक से 7 किमी पूर्व दक्षिण पूर्व में खेड़ी साध गांव बताया जा रहा है।  खबरों के अनुसार धरती के पांच किलोमीटर नीचे हलचल महसूस की गई है।

 

पिछले महीने भी यहां आया था भूकंप

ऐसा पहला बार नहीं हुआ है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते माह सितंबर में भी 5 तारीख को एक ही दिन में दो बार भूकंप ने हरियाणा को कंपन महसूस करवाया था। उस वक्त पहला पहला झटका देर रात 12:27 बजे लगा था। वहीं दूसरा झटका 1 बजकर 44 मिनट पर आया था। देख सकते हैं दोनों के बीच ज्यादा वक्त का फासला नहीं है।

पहला झटका जो 12:27 में आया उसका केंद्र गांव पोलंगी था। जिसकी तीव्रता 2.6 रही। वहीं  01:44 पर आए भूकंप का केंद्र गांव आसन रहा। जिसकी  तीव्रता 2.7 रही। साल 2023 की शुरुआत ही भूकंप के झटकों से हुई है।  हरियाणा सहित दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस इस साल के शुरुआत में ही महसूस किए गए थे। उस वक्त झज्जर जिले का गांव बेरी भूकंप का केंद्र रहा था। जो कि  रात 1:19 पर आया था और इसकी  तीव्रता 3.8 रही।

यह भी पढ़ें:-

 

Tags:

​​DehradunEarthquakeharyana newsNational center for seismologyRohtak Newsदेहरादूनभूकंपहरियाणा की खबरहरियाणा समाचार

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT