होम / Top News / ज्ञानवापी मस्जिद मामले में कल दोपहर 3 बजे सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

ज्ञानवापी मस्जिद मामले में कल दोपहर 3 बजे सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

BY: Priyanshi Singh • LAST UPDATED : November 10, 2022, 11:54 am IST
ADVERTISEMENT
ज्ञानवापी मस्जिद मामले में कल दोपहर 3 बजे सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

ज्ञानवापी मामले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें सुप्रीम कोर्ट ज्ञानवापी काशी विश्वनाथ मामले की सुनवाई के लिए शुक्रवार को पीठ का गठन करेगा। बता दें कि कथित शिवलिंग के क्षेत्र को संरक्षित रखने का सुप्रीम कोर्ट का आदेश 12 नवंबर को खत्म हो रहा है। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मिले ‘शिवलिंग’ की सुरक्षा से जुड़ी याचिका पर कल दोपहर 3 बजे सुनवाई के लिए राजी हो गया है। साथ ही शीर्ष अदालत ने कहा है कि वह मामले की सुनवाई के लिए एक बेंच का गठन करेगी।

 

इससे पहले अपने आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने संबंधित जिला मजिस्ट्रेट को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था कि मस्जिद के अंदर जिस स्थान पर ‘शिवलिंग’ पाए जाने की सूचना है, वह सुरक्षित रहे। हालांकि पीठ ने आदेश दिया कि इससे मुसलमानों के नमाज अदा करने के अधिकार को प्रतिबंधित नहीं किया जाना चाहिए।

शीर्ष अदालत ने जिला न्यायाधीश, वाराणसी को निर्देश दिया था कि वह मामले को खारिज करने की मांग करने वाली ज्ञानवापी मस्जिद की अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद समिति के आवेदन पर फैसला करे। समिति ने कहा था कि पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम के मद्देनजर यह मुकदमा चलने योग्य नहीं था।

Tags:

Bihar News Livebreaking newsDelhi News LiveMP newsएमसीडीगुजरात चुनाव"बिहार न्यूजयूपी न्यूज़हिमाचल प्रदेश चुनाव

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT