होम / Top News / Heavy Rain: 'जल प्रलय' से देश भर में गई 540 जानें, दिल्ली से लेकर उत्तराखंड तक जानलेवा बनी बारिश

Heavy Rain: 'जल प्रलय' से देश भर में गई 540 जानें, दिल्ली से लेकर उत्तराखंड तक जानलेवा बनी बारिश

BY: Divya Gautam • LAST UPDATED : July 11, 2023, 12:55 pm IST
ADVERTISEMENT
Heavy Rain: 'जल प्रलय' से देश भर में गई 540 जानें,  दिल्ली से लेकर उत्तराखंड तक जानलेवा बनी बारिश

India News (इंडिया न्यूज़), Heavy Rain: देश के 17 राज्यों के 174 जिले में बाढ़ और बारिश की वजह से 540 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। आंकड़ों के अनुसार घटनाओं में 477 लोग घायल हुए हैं, 8764 घर बर्बाद, 8418 पशुओं की मौत और 50 हजार हेक्टेयर फसल बर्बाद होने की जानकारी सामने आई है।

केदारनाथ यात्रा प्रभावित 

इसी कड़ी में उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा को रोक दिया गया है खराब मौसम के कारण केदारनाथ यात्रा प्रभावित हुई है जानकारी के मुताबिक, सोनप्रयाग और गौरीकुंड में भक्तों को रोक दिया गया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर ट्वीट करते हुए कहा कि उत्तरकाशी-गंगोत्री राजमार्ग पर मलबे की चपेट में आने से 3 वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं।

जिस कारण वाहन में सवार चार लोगों के हताहत एवं कुछ लोगों के घायल होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। जिला प्रशासन व SDRF द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी है और घायलों को समुचित उपचार प्रदान किया जा रहा है ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना करता हूं। समस्त देवतुल्य जनता से मेरा अनुरोध है कि भारी बारिश के दौरान अनावश्यक यात्रा करने से बचें।

नदियां उफान पर

इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश से 17 लोगों की मौत होने की खबरें सामने आई है पंजाब और हरियाणा में करीब 9 लोगों की मौत हुई। उत्तर भारत में दिल्ली की यमुना नदी सहित कई नदियां उफान पर हैं क्षेत्र में कई सड़कें और आवासीय इलाके तालाब बन गए है।

ये भी पढ़ें- Hathni Kund barrage: हथिनीकुंड बैराज का नाम सुन कर क्यों डर जातें है दिल्ली के लोग? क्या है इस बैराज की कहानी, जानें

Tags:

delhi rainsIMDIMD weather alertIndiaIndia News (इंडिया न्यूज़)Monsoonrainsweather forecastweather newsदिल्ली बारिशभारत में बारिशमौसम विभाग

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT