ADVERTISEMENT
होम / Top News / पहाड़ों पर भारी हिमपात, 16 जनवरी से दिल्ली में जानलेवा होगी ठंड

पहाड़ों पर भारी हिमपात, 16 जनवरी से दिल्ली में जानलेवा होगी ठंड

BY: Roshan Kumar • LAST UPDATED : January 14, 2023, 11:17 am IST
ADVERTISEMENT
पहाड़ों पर भारी हिमपात, 16 जनवरी से दिल्ली में जानलेवा होगी ठंड

कश्मीर और हिमाचल में हुई बर्फभारी.

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Heavy snowfall in hilly areas, Delhi will Face heavy Cold From 16 january): हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के मांधोल गांव में रात भर भारी हिमपात दर्ज हुआ है। इस कारण पूरा उत्तर भारतीय क्षेत्र शनिवार को भीषण शीतलहर की चपेट में रहा।

हिमाचल में पेड़ और घर सफेद कपड़ों में ढंके नजर आए, जबकि स्थानीय लोगों भारी बर्फबारी के बीच अपने घरों में ही रहे। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, शनिवार को हिमाचल प्रदेश में अधिकतम तापमान 6 डिग्री और न्यूनतम तापमान -4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों, कुल्लू जिले के नारकंडा, मनाली और मलाणा गांवों में भी हिमपात हुआ। भारी बर्फबारी से राज्य भर में यातायात प्रभावित हुआ है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। प्रशासन ने सोलंगनाला से आगे पर्यटक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।

इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, उत्तर भारत में 14 से 19 जनवरी के बीच बर्फीली ठंड का प्रकोप रहेगा, जिसकी चरम सीमा 16 से 18 जनवरी के बीच रहने की संभावना है।

Tags:

Delhi-NCRHeavy snowfallhimachal pradeshKashmirsnowfall

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT