Himachal Corona Case Update: देश के कई राज्यों में कोरोना ने फिर से रफ्तार पकड़ना शुरू कर दी है। इस बीच खबर है कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बड़ रहे हैं। हिमाचल में आज कोरोना वायरस से एक मौत हुई है। मामला मंडी जिले की बताया जा रहा है जहां 70 वर्षीय एक बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग कई अन्य बीमारियों से गंभीर रूप से पीड़ित था। इसे पहले 12 मार्च को भी कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इससे हिमाचल में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 4194 पहुंच गई है। वहीं 12 मार्च से करीब 101 दिन पहले तक हिमाचल में किसी भी व्यक्ति की कोविड से मौत नहीं हुई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक हिमाचल में आज 24 घंटों के अंदर कोरोना के 27 नए मामले सामने आए हैं। इससे प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 133 के पास पहुंच गया है। 4 दिन के भीतर प्रदेश में कोरोना के 116 नए केस रिपोर्ट हुए हैं। रिपोर्ट अनुसार कल सोलन में कोरोना के 8 नए मरीज सामने आए हैं। हमीरपुर मे 5, मंडी में 4, शिमला और कांगड़ा में 3-3, किन्नौर और सिरमौर में 1-1, चंबा में 2 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं। इस बीच 19 नए मरीज ठीक भी हुए हैं।
कोरोना से लड़ने के लिए प्रदेश में वैक्सीन के दोनों डोज़ लगाए जा चुके हैं। ये भी वजह है कि लोगों के अंदर वायरस को लेकर डर कम हो गया है। लेकिन प्रदेश में लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए समय रहते प्रशासन को इस बारे में कोई कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि हिमाचल में स्थिति खराब ना हो।
ये भी पढ़े: स्लीप डे पर बेंगलुरु की इस कंपनी ने कर्मचारियों को दिया ‘नींद’ का तोहफा
आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…
Exercise For Men: पुरुषों में होने वाली सारी समस्याओं को दूर करने के लिए 5…
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…