India News(इंडिया न्यूज़), Himanta Biswa Sarma: कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद को दी गई टिप्पणी को लेकर बीजेपी नेता लगातार हमलावार हैं। इसी क्रम में असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि इससे पहले बीजेपी ने बुधवार को चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया था। जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ भी शिकायत की गई थी।
- वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया
- इस दिन बड़े मैच का आयोजन ना किया जाए
हेमंत बिस्वा शर्मा का आरोप
आज हेमंत बिस्वा शर्मा ने कहा कि मैने राहुल गांधी द्वारा की टिप्पणी को देखा और सुना है। जिसके बाद मैंने ये सोचा कि आखिर उन्होंने ऐसा बयान दिया क्यों? इसके कुछ दिनों बाद मुझे किसी ने वर्ल्ड कप फाइनल वाले दिन का वीडियो भेजा। जिसमें प्रियंका गांधी तेलंगाना में कहीं भाषण दे रही थीं। उस दौरान उन्होंने कहा कि 1983 में जब हमने वर्ल्ड कप जिता था तो उनकी दादी इंदिरा जी ने सभी क्रिकेटरों को बुलाया था।
आज उनकी दादी का जन्मदिन है और आज भारत वर्ल्ड कप जितेगा। जिसके बाद भारत को हार का सामना करना पड़ा। उसी बात को छिपाने के लिए (गांधी परिवार के किसी भी सदस्य के जन्मदिन पर देश में कोई भी शुभ काम नहीं हो सकता है) राहुल गांधी ने ऐसे शब्द का इस्तेमाल प्रधानमंत्री के लिए किया। मेरा BCCI से अनुरोध है कि अब जब भी गांधी फैमली में किसी का जन्मदिन होता है। उस दिन बड़े मैच का आयोजन ना किया जाए।
राहुल गांधी ने क्या कहा?
बता दें कि मंगलवार को राहुल गांधी ने जालौर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा। इसी दौरान लोगों की भीड़ से पनौती पनौती की आवाज आने लगी। जिसपर राहुल गांधी ने कहा कि हमारे लड़के अच्छा भला वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया। कुछ लोग यकीन नहीं करेगें लेकिन जनता जानती है। इसके बाद राहुल गांधी फिर पीएम मोदी का जिक्र कर निशाना साधने लगें।
Also Read:
- Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 में ओरी करेंगे एंट्री? चुप्पी तोड़ बताया सच
- Deepfake Update: डीपफेक से निपटने के लिए जल्द आएंगे नए नियम, इनके लिए होगा सजा का प्रावधान