ADVERTISEMENT
होम / Top News / USA में पहली बार हुआ हिंदू-अमेरिकी सम्मेलन, सांसदों ने दिल खोलकर की हिंदुओं की तारीफ

USA में पहली बार हुआ हिंदू-अमेरिकी सम्मेलन, सांसदों ने दिल खोलकर की हिंदुओं की तारीफ

BY: Deepika Gupta • LAST UPDATED : June 15, 2023, 11:13 pm IST
ADVERTISEMENT
USA में पहली बार हुआ हिंदू-अमेरिकी सम्मेलन, सांसदों ने दिल खोलकर की हिंदुओं की तारीफ

India News ( इंडिया न्यूज़ ) Hinduism In America: ईसाइयों के सबसे बड़े देश अमेरिका (US) में वहां की संसद कैपिटल हिल में पहला हिंदू-अमेरिकन शिखर सम्मेलन हुआ है। वहां हाल ही में गठित ‘अमेरिकन्स हिंदू’ पॉलिटिकल एक्शन कमेटी ने इस शिखर सम्मेलन के आयोजन कराया। इस सम्मेलन को अमेरिकन्स फॉर हिंदूज का नाम दिया गया है। अमेरिका में आयोजित हुए पहले हिंदू-अमेरिकी शिखर सम्मेलन में अमेरिकी क्रिश्चियन सांसदों ने हिंदुओं के हित की बातें कहीं। इस दौरान एक अमेरिकी सांसद रिचर्ड मैकोर्मिक ने कहा कि अमेरिकी हिंदुओं के पास अगला राष्ट्रपति चुनने की ताकत है।

पहली बार हुआ हिंदू-अमेरिकी का सम्मेलन

अमेरिकी संसद में हिंदू-अमेरिकी शिखर सम्मेलन की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार और प्रार्थना के साथ हुई। इस सम्मेलन को 20 हिंदू संस्थाओं के समर्थन से कराया गया। इस सम्मेलन में रिपब्लिकन पार्टी के सांसद जो विल्सन ने अपने पिता की सेकेंड वर्ल्ड वॉर की तस्वीर दिखाई जब वो ताजमहल देखने आगरा पहुंचे थे।

कई लोगों को मिला अवार्ड

इस सम्मेलन के आयोजक रोमेश जापरा ने कहा कि हमारे समुदाय ने हर एक क्षेत्र में बेहतरीन काम किया है।वहीं इस सम्मेलन में अमेरिका के फ्लोरिडा, न्यूयॉर्क, बोस्टन, टेक्सास, शिकागो, कैलिफोर्निया जैसे प्रांतों से करीब 130 भारतीय अमेरिकी नेता शामिल हुए। वहीं, इस सम्मेलन को अमेरिकी हाउस ऑफ रेप्रेसेंटेटिव के अध्यक्ष (हाउस स्पीकर) केविन मैकार्थी द्वारा संबोधित किए जाने की भी खबर आई।

Tags:

America NewsHindi Newslatest news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT