इंडिया न्यूज़ : अमेरिकन अंतरिक्ष अनुसंधान कंपनी स्पेसएक्स लंबे समय से मंगल ग्रह पर आम लोगों को ले जाने के लेकर रिसर्च कर रहा है। इसी सिलसिले में गुरुवार को स्पेसएक्स का स्टारशिप रॉकेट का दूसरी बार परीक्षण किया गया। हालांकि इस बार भी यह टेस्ट फेल रहा। एलन मस्क का सपना बताए जा रहे इस रॉकेट में उड़ान भरने के महज 4 मिनट बाद ही विस्फोट हो गया। मालूम हो, स्टारशिप को अमेरिका के टेक्सास में बोका चिका स्थित स्टारेबस से भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे लॉन्च किया गया था। हालाँकि गल्फ ऑफ मेक्सिको के ऊपर आसमान में 33 किलोमीटर की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद इसमें विस्फोट हो गया.
मालूम हो, रॉकेट के ब्लास्ट होने के बाद भी स्पेसएक्स कंपनी के हेडक्वार्टर में कर्मचारी खुशी मनाते हुए दिखे, क्योंकि इसके उड़ान भरने को ही बड़ी सफलता माना जा रहा है। बता दें, मस्क की स्पेसएक्स कंपनी ने रॉकेट के उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही ब्लास्ट होने के बावजूद पूरी टीम को बधाई दी। कंपनी ने ऑफिशियल बयान में कहा, स्टारशिप के पहले फ्लाइट टेस्ट के लिए पूरी टीम को बधाई। टीमें डाटा रिव्यू जारी रखकर अगले फ्लाइट टेस्ट की तैयारी करेंगी।
मालूम हो, स्टारशिप अंतरिक्ष यान और सुपर हेवी रॉकेट को सामूहिक रूप से स्टारशिप का नाम दिया गया है। स्टारशिप दोबारा इस्तेमाल किया जा सकने वाला अंतरिक्ष यान है जो क्रू और कार्गो दोनों को पृथ्वी की कक्षा से चंद्रमा, मंगल और उससे आगे ले जाने में सक्षम है। यह दुनिया का अब तक का सबसे शक्तिशाली लॉन्च रॉकेट होगा
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…