होम / Top News / बीबी के मर्जी के बिना नहीं मांग सकता पति मोबाइल, हाई कोर्ट ने माना निजता हनन

बीबी के मर्जी के बिना नहीं मांग सकता पति मोबाइल, हाई कोर्ट ने माना निजता हनन

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : December 14, 2022, 9:31 pm IST
ADVERTISEMENT
बीबी के मर्जी के बिना नहीं मांग सकता पति मोबाइल, हाई कोर्ट ने माना निजता हनन

इंडिया न्यूज़ (इंडिया न्यूज़) : कर्नाटक में एक व्यक्ति के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस था। पति ने अपनी ही पत्नी पर दूसरे व्यक्ति से अवैध संबंध रखने का आरोप लगा दिया।अपने आरोप साबित करने के लिए उसने मोबाइल कॉल डिटेल और लोकेशन निकलवाने की मांग की थी। फैमिली कोर्ट ने साल 2019 में ये जानकारी निकालने का आदेश भी दे दिया था। अब कर्नाटक हाई कोर्ट ने इस फैसले को पलट दिया है और कहा है कि बिना किसी की मर्जी के उसके फोन की कॉल डिटेल या लोकेशन जैसी जानकारी नहीं निकाली जा सकती। कोर्ट ने इसे निजता के अधिकार का हनन माना है।

फैमिली कोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट के जस्टिस नागप्रसन्ना ने कहा, ‘किसी व्यक्ति की निजी जानकारी भी उसकी निजता का हिस्सा है। इसे सार्वजनिक करना गोपनीयता का उल्लंघन है।’ यह मामला साल 2018 का है। 37 साल की एक महिला ने अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया था। पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी का अफेयर किसी और व्यक्ति है।

हाई कोर्ट ने लगाई फैमिली कोर्ट के फैसले पर रोक

अपना दावा साबित करने के लिए व्यक्ति ने कोर्ट में दलील रखी कि अगर उस तीसरे व्यक्ति की कॉल डिटेल और मोबाइल लोकेशन निकाली जाए तो सच सामने आ जाए। फैमिली कोर्ट ने 23 फरवरी, 2019 को मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर को आदेश दिया कि वह इस तीसरे व्यक्ति के मोबाइल फोन की जानकारी उपलब्ध कराए। इस तीसरे व्यक्ति ने फैमिली कोर्ट ने इस आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दे दी।

हाई कोर्ट ने मामले पर सुनवाई की और फैमिली कोर्ट के फैसले को रद्द कर दिया। जस्टिस एम नागप्रसन्ना ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत देश के नागरिकों को मिले जीवन और स्वतंत्रता के अधिकार में निजता का अधिकार भी शामिल है। हर नागरिक का अधिकार है कि वह अपनी, अपने परिवार की, अपने पति या पत्नी की और अपने पार्टनर की निजता का ध्यान रखे और उसकी रक्षा करे।

Tags:

Karnataka High Court

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT