Hyderabad News: रामनवमी (30 मार्च) को देश के अलग-अलग हिस्सों में शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान कई जगहों से हिंसा की खबरें भी सामने आई। इसमें बिहार, बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, झारखंड के कई जगहों के नाम शामिल है। इस बीच तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में भी दो गुटो के बीच भिड़ंत हई। मामले में पुलिस ने बताया कि रामनवमी के दिन नमाज़ के बाद कुछ लोग बाइक पर आए और नारेबाजी करने लगे।

 

चार मीनार के पास हुई थी झड़प

घटना हैदराबाद के चार मीनार के पास की बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि नमाज के बाद कुछ लोग यहां आए और नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने आगे बताया कि अभी तक किसी ने मामले को लेकर कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। लेकिन हमने मामले को गंभीरता से देखते हुए स्वम संज्ञान लिया है। बता दें पुलिस मामले की जांच कर रही है हालांकि अभी तक आरोपियों का पता नहीं चल पाया है।

कई राज्यों में फैली हिंसा

मालूम हो हैदराबाद, बंगाल के अलावा महाराष्ट्र और गुजरात में भी हिंसा की वारदातें देखने को मिली। हालांकि रामनवमी और रमजान को देखते हुए पुलिस हर प्रदेश में पहले से अलर्ट थी। इसके बावजूद भी हालत बेकाबू हो गए।

ये भी पढ़ें: देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच WHO ने कही ये बड़ी बात