India News(इंडिया न्यूज),  I.N.D.I.A. Alliance Meeting Update: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास दिल्ली में आज (बुधवार) विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ के नेताओं की बैठक बुलाई गई। यह बैठक कांग्रेस के आवाहन पर की गई। इस बैठक में तृणमूल कांग्रेस नहीं पहुंची। हालांकि इसका स्पष्ट कारण अबतक पता नहीं चला है।

  • तीसरे सप्ताह में प्रमुख नेताओं की बैठक संभव
  • कांग्रेस पार्टी के कई नेता मौजूद

ये नेता हुए शामिल

इस बैठक में टीएमसी नेता ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और एमके स्टालिन समेत अन्य कई प्रमुख नेता शामिल नहीं हुए हैं। जिसकी वजह से समन्वय बैठक बुलाई गई। वहीं इस महीने के तीसरे सप्ताह में प्रमुख नेताओं की बैठक संभव है। आज के बैठक में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रमोद तिवारी, अधीर रंजन चौधरी, जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल, सैयद नसीर हुसैन, रजनी अशोकराव पाटिल, गौरव गोगोई और सुरेश कोडुक्कुन्निल शामिल हुए हैं।

हिंदी पट्टी के राज्यों में कांग्रेस की हार

बता दें कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को तीन राज्यों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनी। हिंदी पट्टी के तीन राज्यों में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद इंडिया गठबंधन में चर्चा तेज हो गई है।

Also Read: