इंटरनेशनल डेस्क/नई दिल्ली (ICC: Putin is accused of “illegal deportation” of Ukrainian children): अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) ने आज रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अरेस्ट वारंट जारी किया है। आईसीसी ने पुतिन पर यूक्रेनी बच्चों के “गैरकानूनी निर्वासन” का आरोप लगाते हुए यह वारंट जारी किया है। पिछले एक साल से रूस ने यूक्रेन पर युद्ध छेड़ा हुआ है और इस युद्ध में हुए अपराधों के लिए जिम्मेदार पुतिन को ठहराया गया है।
आईसीसी ने अपने बयान में कहा कि यह अपराध 24 फरवरी 2022 से है जिस दिन से रूस ने यूक्रेन पर युद्ध कि घोषणा कि थी। आईसीसी ने “आज, अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय के प्री-ट्रायल चैंबर II ने यूक्रेन में स्थिति के संदर्भ में दो व्यक्तियों व्लादिमीर व्लादिमीरोविच पुतिन और मारिया अलेक्सेयेवना लवोवा-बेलोवा के लिए गिरफ्तारी का वारंट जारी किया।”
आईसीसी ने कहा कि पुतिन “जनसंख्या (बच्चों) के अवैध निर्वासन और यूक्रेन के कब्जे वाले क्षेत्रों से रूसी संघ में जनसंख्या (बच्चों) के अवैध हस्तांतरण के युद्ध अपराध के लिए कथित रूप से जिम्मेदार हैं।
आईसीसी अभियोजक करीम खान ने रूस के आक्रमण के कुछ ही दिनों बाद यूक्रेन में कथित युद्ध अपराधों और मानवता के खिलाफ अपराधों की जांच शुरू कर दी थी। खान ने यूक्रेन की यात्रा करने के बाद इस महीने के शुरुआत में कहा था की जिन बच्चों का अपहरण हुआ है उनका मेरे कार्यालय द्वारा प्राथमिकता के तौर पर जांच किया जा रहा है।
हेग स्थित आईसीसी ने कहा कि उसने इसी तरह के आरोपों में पुतिन के साथ-साथ रूस की राष्ट्रपति आयुक्त मारिया लावोवा-बेलोवा के खिलाफ भी वारंट जारी किया है। हालांकि गैर करने वाली यह है कि रूस आईसीसी का मेंमबर नहीं है तो अदालत के इस फैसले का पालन कैसे होगा यह देखने वाली बात होगी।
ये भी पढ़ें :- चीन के खिलाफ मिले पुख्ता सबूत! चमगादड़ से नहीं इस संक्रमित जानवर से फैला कोरोना
India News(इंडिया न्यूज),CG News: मगरलोड विकासखंड के ग्राम खिसोरा में उस वक्त सनसनी फैल गई…
India News (इंडिया न्यूज),Lalitpur world class bulk drug pharma park: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व…
Manmohan Singh के निधन के बाद कांग्रेस के एक कदम पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी…
Nitish Kumar Reddy: नीतीश कुमार रेड्डी के शतक ने 2 भारतीय खिलाड़ियों के करियर को…
Mayuri Kango: 90 के दशक में बॉलीवुड में एक बेहतरीन करियर बनाने वाली एक्ट्रेस मयूरी…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक किसान की हत्या कर…