होम / Top News / Fetkari tips:अगर आपके भी चेहरे का निखार हो गया है गायब तो, करें फीटकरी का इस्तेमाल दिखेंगे खूबसूरत

Fetkari tips:अगर आपके भी चेहरे का निखार हो गया है गायब तो, करें फीटकरी का इस्तेमाल दिखेंगे खूबसूरत

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : July 12, 2023, 1:37 am IST
ADVERTISEMENT
Fetkari tips:अगर आपके भी चेहरे का निखार हो गया है गायब तो, करें फीटकरी का इस्तेमाल दिखेंगे खूबसूरत

India News (इंडिया न्यूज़), Alum For Skin: इन सर्दियों के मौसम में इंसान को अपने शरीर का खास ख्याल रखने की जरुरत होती है। धूप में बैठना, धूल मिट्टी में सफर करना और प्रदूषण की वजह से चेहरा निखार गायब हो जाता हैं। चेहरे में कील-मुंहासे, दाग-धब्बे की समस्या बढ़ जाती है। बता दे चेहरा काला पड़ जाता है, ऐसे में आप घर में मौजूद फिटकरी से ही अपने चेहरे को चमका सकते हैं। ये त्वचा की कई समस्याओं को दूर करने का एक बहुत ही प्रभावी नुस्खा है। तो चलिए जानते हैं फिटकरी के क्या है फायदे।

ऐसे करें फीटकरी का इस्तेमाल 

  • रात को सोने से पहले चेहरे को सादे पानी से धोना है और सिर्फ फिटकरी को सर्कुलर मोशन में कुछ 5 से 10 मिनट तक रगड़ना है। अब इसे 10 मिनट सूखने दीजिए. उसके बाद सादे पानी से इसे धो लें, इससे गंदगी और डेड स्किन साफ हो जाएगी।
  • एक कटोरी में एक छोटा टुकड़ा नींबू का रस ले लें, इसमें एक से दो चम्मच गुलाब जल मिक्स करें और फिटकरी का छोटा टुकड़ा पीसकर डाल लें, इस मिश्रण को कॉटन बॉल की मदद से चेहरे पर लगाएं 10-15 मिनट इसे चेहरे पर छोड़ दें। जब यह सूख जाए तो चेहरे को धो लें. बेहतर रिजल्ट के लिए आप चाहे तो रात भर इसको चेहरे पर छोड़ सकते हैं।
  • जैतून के तेल में एक टुकड़ा फिटकरी पीसकर डालें, फिर इसमें नींबू का रस या गुलाब जल मिला लें, इसे चेहरे पर लगा के रब करें और ऐसे ही चेहरे पर छोड़ दें, आप चाहे तो धो भी सकते हैं।
  • फिटकरी के चूरे को मुल्तानी मिट्टी के साथ मिक्स कर लें, इसमें गुलाब जल डालें. पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें, अब चेहरे को धो लें और मॉइश्चराइजर लगाएं, ये स्किन की रंगत निखारने में मददगार साबित हो सकते हैं।

क्या हैं इसके फायदे?

  • फिटकरी चेहरे के डार्क स्पॉट के साथ ही पिंपल्स से हुए निशानों को हल्का करने में सहायता करता है।
  • ये टैनिंग लाइट करने में भी सहायक होता है।
  • स्किन को टाइट बनाने के लिए भी आप फिटकरी के पानी को चेहरे पर स्प्रे कर सकते हैं।
  • एक्ने की समस्या में भी फिटकरी का पानी कमाल कर सकता है।

ये भी पढ़े-  Monsoon Health Tips: मानसून में फिट रहने के लिए इन चीजों को अपनी डाइट से करें बाहर

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT