होम / Top News / अगर गर्मियों में घुमने का विचार है कहीं, तो जाए इन जगहों पर मिलेगी आपको सुकून

अगर गर्मियों में घुमने का विचार है कहीं, तो जाए इन जगहों पर मिलेगी आपको सुकून

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : May 3, 2023, 4:29 am IST
ADVERTISEMENT
अगर गर्मियों में घुमने का विचार है कहीं, तो जाए इन जगहों पर मिलेगी आपको सुकून

India news (इंडिया न्यूज़), Best Places To Visit In Summer: गर्मियों का मौसम चल रहा है। वहीं ये टाइम बच्चों के समर वेकेशन का होता है। इसलिए इन 2 महिने ज्यादातर लोग अपने परिवार के साथ घूमने का प्लेन बनाते हैं। तो जैसे कि आप सभी जानते है की मई और जून पुरे साल का सबसे गर्म और उमस भरा महिना होता है, जिसमे हर कोई इस उमस भरी चिलचिलाती गर्मियां से राहत पाना चाहता है। इसलिए कई लोग इस मौसम में अपनी फैमली और फ्रेंड्स के साथ ज्यादातर ठंडी और पहाड़ी जगहों पे जाना पसंद करते हैं। तो चालिए आपको कुछ एसी जगहें बताते है।

मसूरी, उत्तराखंड

भारत के हिमालयी राज्य उत्तराखंड में ‘‘पहाड़ों की रानी’‘ कही जाने वाली मसूरी में देश ही नहीं विदेशों से बड़ी संख्या में लोग विशेष तौर पर गर्मियों के मौसम में घूमने आते हैं।  यह एक बहुत प्रसिद्ध हिल स्टेशन में से एक है जहाँ बड़ी संख्या में लोग गर्मी की छुट्टियों का आनंद लेने आते हैं। मसूरी में आप माल रोड ,गन हिल ,लंढौर क्लॉक टॉवर,गन हिल्स, ज्वालाजी मंदिर, राजाजी नेशनल पार्क, लाल टिब्बा और कैमल बैक रॉक आदि स्थानों में घूमने जा सकते हैं।

शिमला, हिमाचल प्रदेश

गर्मी में ज्यादातर लोग हिमाचल घुमना पसंद करते हैं। ऐसे में शिमला बेहद खूबसूरत जगह में से एक है। वहां का मौसम हमेशा हि बहुत अच्छा होता हैं। ऐसे मौसम में अपको घूमने में बहुत मजा आएगा।

सिक्किम

सिक्किम जाने के लिए मई-जून के महीने से अच्छा टाइम और कोई भी नहीं हो सकता। यहां पर आप नाथु ला,इंडो-चाइना बॉर्डर और रुमटेक मॉनेस्ट्री का अद्भुत नजारा देख सकते है। इसके अलावा आप तीस्ता नदी में रिवर राफ्टिंगयहां भी कर सकते है।

लैंसडाउन, उत्तराखण्ड

अगर आपको पहाड़ी जगहों से बेहद प्यार है, तो आप शहर के शोर से दूर लैंसडाउन जा सकते है और वहा सुकून के पल बिता सकते हैं। बता दें यहां के कई पुराने मंदिर,चर्च और प्रकृति के बहुत खूबसूरत नजारे भी देखने को मिलेंगे।

दार्जिलिंग,पश्चिम बंगाल

अगर आप हरी भरी हरियाली की तलाश में हैं तो दार्जिलिंग आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है। यह कि हरियाली देखकर अपको किसी जन्नत से कम नहीं लगेगा। वहीं आप यहां हिमालयन रेलवे में सवारी का भी आनंद ले सकते है और साथ में माउंट कंचनजंगा के शानदार दृश्य भी देख सकते है। बता दे कि यहां पर रहने से लेकर ठहरने तक 1100 से 1500 के बीच तक का खर्चा आपको आ सकता है।

ये भी पढ़ेः- Apple के साथ हुआ धोखाधड़ी, भारतीय कर्मचारी ने किया 138 करोड़ का फ्रॉड

Tags:

Summertraveltravel tips

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT