ADVERTISEMENT
होम / Top News / IMD Weather Forecast: पहाड़ी राज्यों में पूरी तरह ठंड का आगमन, जानें अपने राज्यों के मौसम का हाल

IMD Weather Forecast: पहाड़ी राज्यों में पूरी तरह ठंड का आगमन, जानें अपने राज्यों के मौसम का हाल

BY: Rajesh kumar • LAST UPDATED : October 18, 2023, 6:37 am IST
ADVERTISEMENT
IMD Weather Forecast: पहाड़ी राज्यों में पूरी तरह ठंड का आगमन, जानें अपने राज्यों के मौसम का हाल

India News (इंडिया न्यूज़), IMD Weather Forecast: देश के अलग-अलग हिस्सों में सोमवार और मंगलवार को हुई बारिश मौसम (Weather Report Today) का मिजाज अचानक बदल गया है। इस बारिश के साथ कई जगह ओले भी पड़े और तेज हवाएं चलीं. बरसात (Rainfall) का हल्का मौसम अब भी बना हुआ है। इसके साथ ही अब दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR Temperature)वासियों को रात में ठंड का अहसास होने लगा है। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों यह तापमान और गिरेगा और लोग ठंड से ठिठुरने लगेंगे।

पहाड़ी राज्यों में पूरी तरह ठंड का आगमन

मौसम विभाग (IMD) का आकलन है कि उत्तर पश्चिम भारत में अगले 2 दिन तक बारिश का यह मौसम देखने को मिल सकता है। इस बदले मौसम की वजह से हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में पूरी तरह ठंड का आगाज हो गया है। इन राज्यों में लोगों ने अपने ठंड के कपड़े (Weather Update 18 October 2023) निकाल लिए हैं और आने वाली भीषण ठंड का मुकाबला करने के लिए तैयार हो गए हैं।

नारकंडा में सीजन की पहली बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में आने वाले नारकंडा और खड़ा पत्थर में इस महीने की पहली बर्फबारी देखने को मिली। वहीं शिमला, सिरमौर, मंडी, चंबा और कुल्लू में ऊंचाई पर स्थित आदिवासी क्षेत्रों और अन्य ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में तापमान शून्य से भी 5 डिग्री नीचे तक चला गया और वहां पर लोगों ने शीत लहर महसूस की। लाहौल-स्पीति जिले (Weather Update 18 October 2023) के केलांग और किन्नौर जिले के कल्पा में न्यूनतम तापमान क्रमश 0.7 डिग्री सेल्सियस और 1.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं प्रमुख पर्यटन स्थल मनाली में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस रहा।

फिर बदलने वाला है मौसम

मौसम विभाग (Weather Update 18 October 2023) के मुताबिक दक्षिण-पूर्व अरब सागर और उससे सटे लक्षद्वीप क्षेत्र पर एक चक्रवाती परिसंचरण औसत स्तर से 3.1 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिणपूर्व और इससे सटे पूर्वी मध्य अरब सागर पर एक कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है। इसके पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने और 21 अक्टूबर तक मध्य अरब सागर के ऊपर एक डिप्रेशन के रूप में तीव्र होने की संभावना है।

यह भी पढ़ेंः- Israel Hamas War: सीपीजे का चौकाने वाला रिपोर्ट, युद्ध में अबतक इतने पत्रकारों की जा चुकी है जान

Tags:

imd weather forecastToday weather update

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT