इंडिया न्यूज (Imran Khan targeted Qamar Javed Bajwa): पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान खान गुरुवार को एक बार फिर पूर्व सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा पर निशाना साधा। खान का कहना है कि पाकिस्तानी लोग ‘सत्ता परिवर्तन की साजिश’ की भारी कीमत चुका रहे हैं। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में रिकॉर्ड गिरावट को लेकर भी सरकार की आलोचना की और कहा इससे सार्वजनिक कर्ज बढ़ा है और महंगाई भी बढ़ी है।
इंटरबैंक मार्केट में गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया (पीके) 18.74 रुपये तक टूट गया। विश्लेषकों ने रिकॉर्ड गिरावट के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ सरकार के गतिरोध को जिम्मेदार ठहराया। पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) के 11 महीनों में रुपये में 62 फीसदी गिरावट (110 डॉलर से अधिक) की गिरावट आई। इससे अकेले सार्वजनिक ऋण में 14.3 ट्रिलियन रुपये की वृद्धि हुई है और 75 वर्षों में महंगाई पहली बार रिकॉर्ड 31.5 फीसदी है।
गौरतलब है अप्रैल में अविश्वास प्रस्ताव के जरिए सत्ता से हटाए जाने के बाद से ही इमरान खान का बाजवा के साथ विवाद का सिलसिला लगातार जारी है। खान ने पहले आरोप लगाया था कि पूर्व सेना प्रमुख उनकी हत्या कराना चाहते थे और देश में आपातकाल लागू करना चाहते थे। जनवरी में उन्होंने बाजवा पर उनकी सरकार के खिलाफ ‘डबल गेम’ खेलने का आरोप लगाया था और कहा था कि उन्होंने 2019 में तत्कालीन सैन्य प्रमुख का कार्यकाल बढ़ाकर बहुत ‘बड़ी गलती’ की थी। 2019 में तत्कालीन प्रधानमंत्री खान से तीन साल का विस्तार मिलने के बाद 61 वर्षीय बाजवा पिछले साल 29 नवंबर को सेवानिवृत्त हुए थे। लेकिन इमरान पाकिस्तानी सेना के सबसे बड़े आलोचक साबित हुए हैं।
ये भी पढ़ें – आर्थिक संकट का सामना कर रहा पाकिस्तान क्या कर्ज चुकाने के लिए बेचेगा परमाणु हथियार! रिपोर्ट में दावा
Today Rashifal of 10 January 2025: इस एक राशि की किस्मत में आएगा भरपूर रोमांस…
वेदांता कलिंग लैंसर्स ने हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2024-25 के अपने मैच में टीम…
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) 2025 के फाइनल में पटना पाइरेट्स को 32-23 से हराकर पहली…
खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) और इंटरनेशनल खो-खो फेडरेशन (आईकेकेएफ) ने गुरुवार को खो-खो विश्व…
India News (इंडिया न्यूज़)Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को गुरुवार शाम बम से उड़ाने…
India News (इंडिया न्यूज़) Meerut 5 family members died: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक…