होम / Top News / अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी को दिनदहाड़े गोली मारकर की हत्या , कूड़े में भगवान की मूर्ती मिलने पर दे रहे थे धरना

अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी को दिनदहाड़े गोली मारकर की हत्या , कूड़े में भगवान की मूर्ती मिलने पर दे रहे थे धरना

BY: Priyanshi Singh • LAST UPDATED : November 4, 2022, 4:01 pm IST
ADVERTISEMENT
अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी को दिनदहाड़े गोली मारकर की हत्या , कूड़े में भगवान की मूर्ती मिलने पर दे रहे थे धरना

अमृतसर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।- शिवसेना नेता सुधीर सूरी को शुक्रवार को दिनदहाड़े गोली मार दी गई. दरअसल  गोपाल मंदिर के बाहर कूड़े में भगवानों की मूर्तियां मिलने के विरोध में शिवसेना नेता मंदिर के बाहर धरने पर बैठे थे. इसी दौरान भीड़ में से किसी ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।

पिछले कुछ समय से सुधरी सूरी पर हमला करने की योजना बनाई जा रही थी. पुलिस ने भी पिछले महीने कुछ गैंगस्टर को गिरफ्तार किया था.पूछताछ में आरोपियों ने ही इसका खुलासा किया था. पंजाब में एसटीएफ और अमृतसर पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में पिछले महीने 4 गैंगस्टर गिरफ्तार किया था.

पकड़े गए गैंगस्टर रिंदा और लिंडा के गुर्गे था. इनसे पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. गिरफ्तार किए गए गैंगस्टर शिवसेना नेता सुधीर सूरी पर हमले की साजिश रच रहे थे. इसके लिए उनकी रेकी भी कर चुके थे. इससे पहले कि वो वारदात को अंजाम देते पुलिस और एसटीएफ ने चारों को धर दबोचा. आरोपियों ने ये भी कबूल किया है कि सूरी पर हमला दीवाली से पहले करना था. इन गैंगस्टर्स के पकड़े जाने से पंजाब में एक बड़ी वारदात टल गई.

गैंगस्टर्स के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस गौरतलब है कि पंजाब पुलिस इन दिनों गैंगस्टर्स के खिलाफ एक्शन मोड में काम कर रही है. इससे पहले 8 अक्टूबर को गुरदासपुर जिले के बटाला में पुलिस और एक गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ भी हुई थी. इस मुठभेड़ में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी थी. पुलिस ने गैंगस्टर रंजोत सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता पाई थी. इसके खिलाफ 6 मामले दर्ज हैं.

पुलिस ने सुबह उसके घर पर छापा मारा, लेकिन वह फरार हो गया था. इसके बाद पुलिस ने पीछा किया. इसी दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया. उसके पास से 2 पिस्टल बरामद की गई थीं.

 

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT