संबंधित खबरें
MPPSC Student Protest: इन 3 मांगों पर CM सहमत, छात्रों का आमरण अनशन प्रदर्शन खत्म
Kanpur News: हनीमून से लौटते ही क्या हुआ ऐसा? शादी के 12 दिन बाद मैनेजर की बेड पर मिली लाश
MP News: PM मोदी पर भड़के कांग्रेस नेता, बोले- नफरत के जिन्न बाहर निकालना आसान, काबू करना मुश्किल
UPPSC PCS Prelims Exam 2024: UPPSC PCS उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर, परीक्षा में एडमिट कार्ड के साथ इसे ले जाना अनिवार्य
संभल में खुले इतिहास के पन्ने, खुदाई में मिली चौंकाने वाली एतिहासिक चीजें, देख रह जाएंगे हैरान
SP विधायक के बिगड़े बोल, BJP सरकार को बताया हिंदू आतंकवादी , मचा बवाल
Begusarai, Cop Caught Red Handed with Lady Love: बिहार के बेगूसराय में शराब के नशे में धुत एक पुलिसकर्मी को आशिकी काफी महंगी पड़ी है। दरअसल, प्रेमिका के परिवार के सदस्यों ने पुलिसकर्मी को पकड़कर उसकी शादी प्रेमिका से करवा दी है। बता दें कि इस दौरान पहले तो पुलिसकर्मी मना करता रहा, लेकिन लोगों के दवाब के बाद उसे अपनी प्रेमिका की मांग मे सिंदूर डालना पड़ा। इस शादी से प्रेमिका बहुत खुश है।
जानकारी के अनुसार, ये घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के बनहरा गांव की है। इस घटना के सामने आने के बाद हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है। बता दें कि पुलिसकर्मी सुमंत शर्मा और उसकी प्रेमिका छोटी पहले से ही शादी-शुदा है। इन दोनों का काफी अरसे से एक-दूसरे के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। छोटी कुमारी का दावा है कि सुमंत ने उनसे काली मंदिर मे शादी रचाई थी। इस शादी का उनके पास कोई प्रमाण नहीं है, लेकिन वो एक-दूसरे के साथ पति-पत्नी की तरह ही रहते है।
छोटी का आरोप है कि उन्होंने सामाजिक स्तर पर मुझे अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार नहीं किया था, जिसके लिए वो सुमंत पर दवाब बनाती थी और सुमंत हमेशा इंकार करता था। छोटी का आरोप है कि सुमंत ना सिर्फ शादी से इंकार करता था बल्कि उनके बच्चों को अक्सर मारता पिटता भी था।
My Begusarai, My pride 😹 https://t.co/KExhHHrYUc
— a (@LappuSaAditya) November 18, 2022
इस मामले में छोटी की बहन ने बताया कि उनकी छोटी बहन का प्रेम प्रसंग सुमंत शर्मा के साथ उस वक्त हुआ था, जब उनकी छोटी बहन बनहारा गांव में उनके साथ रहने के लिए आई थी। इसी बीच लगातार गस्ती में आने और एक रेप केस के सिलसिले में उनकी बहन से मुलाकात हुई थी। जिसके बाद दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया। इस बीच सुमंत लगातार उनके घर पर आना-जाना करता रहा।
इसके आगे बहन ने बताया की उनका परिवार गुवाहाटी में रहता हैं। सुमंत के घर आने-जाने की जानकारी उन लोगों को गांव के लोगों से मिली थी, लेकिन लोग इसे दोस्ती मानकर चल रहे थे। जब इस बात की जानकारी ग्रामीणों को पता चली तो उन्होंने दोनों की शादी करवा दी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.