ADVERTISEMENT
होम / Top News / कनाडा में सरकार ने विदेशियों के लिए प्रॉपर्टी खरीदने पर लगाया प्रतिबंध, विदेशी नहीं खरीद सकते घर

कनाडा में सरकार ने विदेशियों के लिए प्रॉपर्टी खरीदने पर लगाया प्रतिबंध, विदेशी नहीं खरीद सकते घर

BY: Priyanshi Singh • LAST UPDATED : January 2, 2023, 10:38 am IST
ADVERTISEMENT
कनाडा में सरकार ने विदेशियों के लिए प्रॉपर्टी खरीदने पर लगाया प्रतिबंध, विदेशी नहीं खरीद सकते घर

Canada Residential Property

कनाडा सरकार ने वहां रह रहे विदेशियों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। बता दें सरकार ने विदेशियों के लिए प्रॉपर्टी खरीदने पर प्रतिबंध लगा दिया है. आवास की कमी का सामना कर रहे स्थानीय लोगों को अधिक घर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कनाडा में रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी (Canada Residential Property) खरीदने वाले विदेशियों (Foreigners) पर प्रतिबंध लगाया गया है. ये प्रतिबंध रविवार (1 जनवरी) से प्रभावी हो गया है. हालांकि, अधिनियम में कई अपवाद भी हैं.

प्रतिबंध केवल शहर के आवासों पर

बता दें कनाडा सरकार (Canadian Govt) ने यह भी साफ किया है कि ये प्रतिबंध केवल शहर के आवासों पर लागू होगा. ग्रीष्मकालीन कॉटेज जैसी प्रॉपर्टी पर ये प्रतिबंध लागू नहीं होगा.कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो (PM Justin Trudeau) ने 2021 के चुनाव अभियान के दौरान स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए प्रोपर्टी को लेकर ये प्रस्ताव रखा था. कनाडा में बढ़ती कीमतों की वजह से कई लोगों की पहुंच से घर खरीदना बाहर है. स्थानीय लोगों को अधिक घर उपलब्ध कराने के मकसद से रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी खरीदने वाले विदेशियों (Foreigners) पर बैन लगाया गया है.

गैर-कनाडाई अधिनियम के जरिये प्रॉपर्टी की खरीद पर बैन 

गौरतलब है कनाडा में घर खरीदने वालों की मांग काफी बढ़ी है. मुनाफाखोर भी प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री में लगे थे. कनाडा में घर विदेशी निवेशकों को काफी आकर्षित करते रहे हैं. खाली पड़े घर, आसमान छूती कीमतें भी वास्तविक समस्या का कारण हैं. सरकार ने साफ किया है कि घर लोगों के लिए है, निवेशकों के लिए नहीं. सरकार ने गैर-कनाडाई अधिनियम (Non Canadians Act) के जरिये रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी की खरीद पर बैन लागू कर दिया.

ये भी पढ़ें – Delhi Girl Dragged Case: मेडिकल रिपोर्ट और चश्मदीद के बयान से मामले में नया मोड़, 5 कार सवार गिरफ्तार

Tags:

CanadaInternational NewsPM Justin Trudeauworld news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT