इंडिया न्यूज़: (Upcoming Big Films On June) 2023 की शुरुआत बॉलीवुड के लिए काफी खास रही, इसमें कई फिल्में ऐसी थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करके सबका मुंह बंद कर दिया। तो वही कुछ फिल्में ऐसी भी रही, जिनके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने सबकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इसमें कुत्ते, शहजादा, सेल्फी, ज्विगैटो, मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे और भीड़ जैसी फिल्में शामिल थी। वह शाहरुख खान की फिल्म पठान और रणबीर कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई करके की अच्छी शुरुआत की लेकिन इन सब के बाद फैंस जून महीने का बेसब्री से इंतजार कर रहें है क्योंकि इस महीने में भी शाहरुख खान से लेकर अजय देवगन की कई फिल्में नजर आने वाले हैं।

जून में बड़े पर्दे पर दिखेंगी यह फिल्में

जून महीने में पहली फिल्म शाहरुख खान की जवान लोगों को देखने को मिलेगी। जो 2 जून को रिलीज की जाएगी। इस फिल्म को साउथ के सुपरहिट डायरेक्टर एटली ने डायरेक्ट किया है। वह इसके अंदर साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपती और नयनतारा भी नजर आने वाले हैं।

दूसरी फिल्म 16 जून को प्रभास, सैफ अली खान और कृति सैनन की आदिपुरुष है। जिसे ओम राउत ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म के अंदर रामायण की कहानी को दिखाया जाएगा। इससे पहले भी फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया था। जिसमें काफी सुर्खियां बटोरी थी।

तीसरे नंबर पर अजय देवगन की मैदान 23 जून को रिलीज होने वाली हैं। इस फिल्म को बोनी कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसके डायरेक्टर अमित रविंद्रानाथ शर्मा है। इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा प्रियामणि और गजराज राव भी नजर आने वाले हैं। यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है इसलिए फैंस इसे देखने और समझने के लिए और भी ज्यादा एक्साइटेड है।

आखिर में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा 29 जून को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को समीर विदवांश ने डायरेक्ट किया है और साजिद नाडियावाला इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। इस फिल्म के आने से पहले भी कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी को भूल भुलैया 2 साथ देखा या था। जो लोगो को काफी पंसद आई थी।

फैंस कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार

यह सभी फिल्में जून के महीने में रिलीज होने वाली है। इसका मतलब यह है कि फैंस को फुल पार्क फिल्मों का धमाका देखने को मिलेगा लेकिन फैंस शाहरुख खान की आने वाली फिल्म जवान के लिए ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं क्योंकि पठान ने जो सफलता बॉक्स ऑफिस पर दिखाई है। उसे देखते हुए फैंस अब यह देखना चाहते हैं कि जवान की सफलता उससे कितनी ज्यादा होती है। उसके साथ ही अजय देवगन की फिल्म को लेकर भी ऐसा आलम बना हुआ है कि अजय देवगन इस बार क्या कमाल करके दिखाएंगे।

 

ये भी पढ़े: प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड छोड़ने की वजह बताने पर कंगना रनौत ने किया रिएक्ट, कहा- ‘करण जौहर ने उन्हें बैन कर दिया था’