India News(इंडिया न्यूज), Karnataka News: कर्नाटक के दक्षिणी कन्नड़ जिले से एक मामला सामने आया है। कथित तौर पर कहा जा रहा है कि दक्षिणी कन्नड़ जिले के एक मस्जिद के भीतर दो लोगों ने घुसकर ‘जय श्री राम’ का नारा लगाया है। कदबा पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा, मस्जिद के भीतर नारेबाजी की घटना रविवार देर रात 11 बजे सामने आई। और उन्हें मस्जिद के प्रमुख से शिकायत मिली कि मस्जिद के भीतर ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए गए हैं। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली और दो लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान 26 वर्षीय सचिन राय और 24 वर्षीय कीर्तन पुजारी के तौर पर हुई है। दोनों युवक कदबा तालुका के कायकंबा गांव के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘मस्जिद एक चारदीवारी से घिरी हुई है। कदबा-मरधाला रोड के जंक्शन पर मस्जिद का एक गेट है। 24 सितंबर की रात लगभग 11 बजे दोनों युवक मस्जिद के भीतर घुसे और ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने लगे।’ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों युवकों ने मुसलमानों को यहां नहीं रहने देने की धमकी भी दी। आरोपियों की पहचान 26 वर्षीय सचिन राय और 24 वर्षीय कीर्तन पुजारी के तौर पर हुई है। दोनों युवक कदबा तालुका के कायकंबा गांव के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।
मस्जिद के मौलवी और इसके प्रमुख घटना के वक्त अपने ऑफिस में मौजूद थे। जब वे बाहर निकले तो उन्होंने दो अनजान लोगों को मस्जिद से जाते हुए देखा। उन्होंने तुरंत मस्जिद की सीसीटीवी फुटेज की जांच कि तो उन्हें मालूम चला कि मस्जिद के सामने सड़क पर एक संदिग्ध कार गुजर रही थी। मस्जिद समिति के सदस्य मोहम्मद फैजल ने कहा कि इस इलाके की पहचान हिंदू और मुस्लिम समुदायों के बीच सौहार्दपूर्ण सह-अस्तित्व के लिए होती है।यही वजह है कि दोनों आरोपी इस एकता को बर्दाश्त नहीं कर पाए और उन्होंने सांप्रदायिक नफरत और तनाव पैदा करने की साजिश रची।
यह भी पढ़ेः- MP Election: बीजेपी की दूसरी सूची से परिवारवाद को झटका, कितने मंत्री-सांसद लड़ेंगे चुनाव? जानिए पूरी डिटेल
Modi Putin Viral Video: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच…
India News (इंडिया न्यूज़),Sambhal Jama Masjid News: संभल जिले की शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण…
Trending News: दूल्हे ने अपनी पे स्लिप फोन पर मंगाकर दुल्हन पक्ष को दिखाई, जिसमें उसका…
ब्रिटेन में सबसे अधिक वेतन पाने वाले कैदी को पिछले साल 46,005 डॉलर (38,84,491 रुपये)…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Police Encounter: दिल्ली के संगम विहार इलाके में दिल्ली पुलिस…
India Canada Relations: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों की तीखी…