ADVERTISEMENT
होम / Top News / IND vs AUS 2nd ODI: ताश के पत्तों की तरह ढही भारतीय पारी, ऑस्ट्रेलिया को दिया 118 रनों का लक्ष्य, स्टार्क ने रचा इतिहास

IND vs AUS 2nd ODI: ताश के पत्तों की तरह ढही भारतीय पारी, ऑस्ट्रेलिया को दिया 118 रनों का लक्ष्य, स्टार्क ने रचा इतिहास

BY: Gaurav Kumar • LAST UPDATED : March 19, 2023, 4:55 pm IST
ADVERTISEMENT
IND vs AUS 2nd ODI: ताश के पत्तों की तरह ढही भारतीय पारी, ऑस्ट्रेलिया को दिया 118 रनों का लक्ष्य, स्टार्क ने रचा इतिहास

खेल डेस्क/नई दिल्ली (IND vs AUS 2nd ODI: India is currently leading 1-0 in this three-match series) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भारत की आज निराश करने वाली पारी देखनो को मिली। 50 ओवर के गेम में महज 26 ओवरों में ही टीम इंडिया ऑलआउट हो गई। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 118 रनों का लक्ष्य दिया है। तीन मैचों की इस श्रृंख्ला में भारत 1-0 से फिलहाल आगे है।

  • भारत की खराब बल्लेबाजी
  • स्टार्क का 5 विकेट हॉल

भारत की खराब बल्लेबाजी

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने बेहद ही शर्मनाक पारी खेली है। महज 3 रन के स्कोर पर शुभमन गिल आउट हुए। उसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने थोड़ी देर तक पारी को संभाला लेकिन ज्यादा प्रभाव नहीं डाल सके। रोहित 13 के स्कोर पर स्टार्क का शिकार बने। रोहित और सूर्या दोनों ही 32 के स्कोर पर वापस लौट गए। इसके बाद मानों विकेट की झरी लग गई। एक के बाद एक बल्लेबाजों का फ्लॉप शो आज देखने को मिला। टीम में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए। कोहली 31 रन बनाकर नेथन एलिस का शिकार बने।

भारतीय टीम के उभरते ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने आज अंत तक लड़ाई लड़ी। अक्षर 29 रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय टीम में आज कोहली के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अक्षर पटेल ही हैं। अक्षर ने  100 की स्ट्राइक रेट से 29 गेंदों में 29 रन बनाए जिनमें उन्होंने स्टार्क की दो गेंदों पर लंबा छक्का जड़ा और लड़ाई जारी रखी। अंत में सिराज के आउट होने के बाद अक्षर को वापस लौटना पड़ा।

स्टार्क का 5 विकेट हॉल

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचल स्टार्क ने आज इतिहास रचते हुए तीसरे संयु्क्त रुप से सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। स्टार्क ने आज अपना 9वां 5 विकेट हॉल पूरा किया, उन्होंने यह कमाल महज 109 मैचों में किया है। उनसे उपर पाकिस्तान के वकार युनूस- 13 (262 मैच) और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन- 10 (350 मैच) हैं। स्टार्क ने आज शुभमन गिल (0), केएल राहुल (9), रोहित शर्मा (13), सूर्यकुमार यादव (0) और मोहम्मद सिराज (0) को आउट कर अपना 5 विकेट हॉल पूरा किया।

स्टार्क के अलावा सीन एबॉट ने 3 विकेट और नाथन एलिस ने 2 विकेट झटके।

ये भी पढ़ें :- IND vs AUS 2nd ODI 2023 Live : 117 रन पर सिमटी टीम इंडिया, अक्षर 29 रन बनाकर रहे नाबाद

 

Tags:

ind vs ausind vs aus liveind vs aus live scoreind vs aus odiind vs aus scoreIndia Vs Australiaindia vs australia 2023india vs australia liveindia vs australia live scoreIndia vs Australia odilive cricket scorelive scoreMitchell Starcभारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT