नई दिल्ली (IND vs AUS ODI Squad: One Day series will begin from 17th March): भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के ठीक बाद दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज खेला जाना है, जिसके लिए बीसीसीआई ने वनडे टीम का ऐलान कर दिया है। 17 मार्च से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया तैयार लग रही है।
वनडे में शानदार और धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल को बचे हुए दोनों टेस्ट मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला है। चयन समिती ने एक बार फिर से राहुल पर भरोसा जताया है। दोनों टेस्ट मैचों में अब तक राहुल ने 20, 17 और 1 रन बनाए है। दिलचस्प बात यह है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए उप-कप्तान थे, लेकिन बाकी के बचे हुए दो मैचों के लिए वे उप-कप्तान नहीं है।
टेस्ट में भारत को लीड कर रहे रोहित शर्मा पहले वनडे मैच में शामिल नहीं रहेंगे। बीसीसीआई ने अपने एडवाजरी में बताया कि रोहित पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के कारण पहले वनडे के लिए अनुपलब्ध रहेंगे और उनकी जगह हार्दिक पंड्या पहले मैच में कप्तानी करेंगे।
तीसरे और चौथे टेस्ट मैचों के लिए टीम में वापसी के बाद उनादकट को तीन मैचों की सीरीज में भी जगह मिली है। उनादकट ने आखिरी बार 2013 में एकदिवसीय मैच खेला था, लेकिन चयनकर्ताओं ने देश में गुणवत्ता वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों की कमी को उजागर करते हुए अनुभवी उनादकट पर विश्वास दिखाया है।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।
ये भी पढ़ें :- Indian Squad: बीसीसीआई ने बचे हुए दोनों टेस्ट के लिए भारतीय टीम का किया ऐलान, बिना किसी बदलाव के साथ दोनों टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया
CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…
India News RJ (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav in Jaipur: यूपी में उपचुनाव के लिए मतदान खत्म…
Sikandar Khan Lodi Death Anniversary: सिकंदर लोदी ने सरकारी संस्थाओं के रूप में मस्जिदों को…