नई दिल्ली (IND vs AUS ODI Squad: One Day series will begin from 17th March): भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के ठीक बाद दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज खेला जाना है, जिसके लिए बीसीसीआई ने वनडे टीम का ऐलान कर दिया है। 17 मार्च से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया तैयार लग रही है।
वनडे में शानदार और धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल को बचे हुए दोनों टेस्ट मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला है। चयन समिती ने एक बार फिर से राहुल पर भरोसा जताया है। दोनों टेस्ट मैचों में अब तक राहुल ने 20, 17 और 1 रन बनाए है। दिलचस्प बात यह है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए उप-कप्तान थे, लेकिन बाकी के बचे हुए दो मैचों के लिए वे उप-कप्तान नहीं है।
टेस्ट में भारत को लीड कर रहे रोहित शर्मा पहले वनडे मैच में शामिल नहीं रहेंगे। बीसीसीआई ने अपने एडवाजरी में बताया कि रोहित पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के कारण पहले वनडे के लिए अनुपलब्ध रहेंगे और उनकी जगह हार्दिक पंड्या पहले मैच में कप्तानी करेंगे।
तीसरे और चौथे टेस्ट मैचों के लिए टीम में वापसी के बाद उनादकट को तीन मैचों की सीरीज में भी जगह मिली है। उनादकट ने आखिरी बार 2013 में एकदिवसीय मैच खेला था, लेकिन चयनकर्ताओं ने देश में गुणवत्ता वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों की कमी को उजागर करते हुए अनुभवी उनादकट पर विश्वास दिखाया है।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।
ये भी पढ़ें :- Indian Squad: बीसीसीआई ने बचे हुए दोनों टेस्ट के लिए भारतीय टीम का किया ऐलान, बिना किसी बदलाव के साथ दोनों टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया
India News (इंडिया न्यूज),China Taiwan tension: चीन और अमेरिका के बीच तनाव गहराता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई…
India News (इंडिया न्यूज़),BPSC 70th Exam: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने…
Jaipur Gas Tanker Accident: जयपुर के भांकरोटा इलाके में अजमेर एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण गैस…
सीएम योगी का बड़ा कदम India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: रविवार को लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित फील्ड हॉस्टल…