India News (इंडिया न्यूज़), India-Australia: भारतीय नौसेना और रॉयल ऑस्ट्रेलियाई नौसेना के बीच द्विवार्षिक ऑसइनडेक्स (AUSINDEX) समुद्री अभ्यास का पांचवां संस्करण 22-25 अगस्त 23 को सिडनी में आयोजित किया गया है। जिसकी जानकारी देते हुए भारतीय नौसेना ने कहा बताया कि, आईएनएस सह्याद्रि और आईएनएस कोलकाता ने आरएएन से एचएमएएस चौल्स और एचएमएएस ब्रिस्बेन के साथ अभ्यास में भाग लिया।
आगे कहा कि, इस अभ्यास में जहाजों और उनके अभिन्न हेलीकॉप्टरों के अलावा, अभ्यास में लड़ाकू विमानों और समुद्री गश्ती विमानों की भी भागीदारी देखी गई।
इंडोनेशिया में भारतीय दूतावास ने कही ये बात
इंडोनेशिया में रह रहे भारतीय दूतावास ने कहा कि, भारतीय नौसेना के पी-8आई, मल्टी रोल लॉन्ग रेंज मैरीटाइम टोही एंटी सबमरीन वारफेयर विमान एक्स मालाबार-23 में भागीदारी के बाद वापसी ट्रांजिट पर जकार्ता हवाई अड्डे पर उतरे।
भारतीय सेना के अधिकारी ने बातचीत में कही ये बात
वहीं भारतीय सेना के अधिकारी ने कहा कि, उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने उच्च वायु कमान पाठ्यक्रम के अधिकारियों के साथ बातचीत की और उन्हें एलएसी, एलओसी पर परिचालन गतिशीलता और उत्तरी कमान की अनूठी चुनौतियों से परिचित कराया। उन्होंने उनसे राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए हवाई पहलुओं सहित विभिन्न इलाकों की गतिशीलता और परिचालन आवश्यकताओं को समझने के लिए प्रोत्साहित किया।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.