Top News

नरेंद्र मोदी और एंथनी अल्‍बनीज पहुंचे अहमदाबाद स्टेडियम, रथ से किया दौरा

India-Australia Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच आज से अहमदाबाद में शुरू होने जा रहा है। यह मैच दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियन, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएग। मैच को देखने लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्‍बनीज स्टेडियम में मौजूद है। 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का यह आखिरी मैच है। इस सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है।

  • स्टेडियम का किया दौरा
  • रवि शास्त्री ने स्टेडियम के बारे में बताया
  • खिलाड़ियों से भी की मुलाकात

स्टेडियम में दोनों दिग्गज नेताओं ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों से भी मुलाकात की। इसके साथ ही पीएम मोदी और एंथनी अल्बनीज ने एक खास रथ में सवार होकर स्टेडियम का जायजा भी लिया। गुजरात के CM स्टेडियम भूपेंद्र पटेल भी इस दौरान मौजूद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 मार्च को अहमदाबाद पहुंच गए थे। पीएम मोदी गवर्नर हाउस में रात में रुकें थे। दोनों प्रधानमंत्री करीबन 2 घंटे तक यानी 10 से 10-30 तक यहां रुकेंगे। सूत्रों के मुताबिक, नरेन्द्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम मैच देखने के साथ ही कॉमेट्री भी कर सकते हैं। मैच देखने के बाद प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 2 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

चार दिवसीय यात्रा पर

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज ने बुधवार को साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की और राजभवन में होली खेली। यह अल्बनीज की पहली भारत यात्रा है। वह सरदार वल्लभभाई पटेल हवाई अड्डे से सीधे साबरमती आश्रम पहुंच गए थे। एंथनी अल्बनीस जो भारत की चार दिवसीय यात्रा पर आए हैं। आश्रम के मेहमानों के टिप्पणी वाली किताब में ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने लिखा कि महात्मा गांधी के आश्रम का दौरा करना, उन्हें श्रद्धांजलि देना एक बड़ा सम्मान है, जिनके दर्शन और जीवन मूल्य आज भी दुनिया को प्रेरित करते हैं. हमें उनके उदाहरण से बहुत कुछ सीखना है।

यह भी पढ़े-

Roshan Kumar

Journalist By Passion And Soul. (Politics Is Love) EX- Delhi School Of Journalism, University Of Delhi.

Recent Posts

Delhi Weather Update: दिल्ली में सर्दी पर लगेगा ब्रेक, दो दिन बाद फिर गिरेगा तापमान

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में बीते तीन दिनों से गिरते तापमान के…

4 minutes ago