India News (इंडिया न्यूज), India-Canada Controversy: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भारत को उकसाने के लिए बीच-बीच में एक ना एक टिप्पणी कर ही देते हैं। एक बार भी उन्होंने अपनी बातों पर भारत का जिक्र करते हुए कानून का सम्मान करने की बात कही है। ट्रूडो ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में भारत को उकसाने का काम करते हुए कहा कि उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद के साथ भारत के मुद्दे पर और कानून के शासन को बनाए रखने और सम्मान करने के महत्वों पर चर्चा की है।
उन्होंने पोस्ट कर लिखा है कि ‘आज फोन पर महामहिम मोहम्मद बिन जायद और मैंने इजरायल की वर्तमान स्थिति के बारे में बात की। हमने अपनी गहरी चिंता जाहिर की और नागरिकों के जीवन की रक्षा की जरूरत पर चर्चा की। हमने भारत और समर्थन के महत्व और कानून के शासन का सम्मान करने के बारे में भी बात की।’
जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद भारत से वापिस कनाडा पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला। उन्होंने कनाडा में हुई खालिस्तानी अतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत की एजेसियों के होने का दावा किया। वहीं पीएम ट्रूडों के आरोपों पर भारत ने प्रतिक्रिया देते हुए आरोपों को खारिज कर दिया और उसे “बेतुका” और “प्रेरित” बताया है। ट्रूडो के इस आरोप के बाद दोनों देशों के रिस्तों में काफी कड़वाहट आई है। दोनों देश ने एक दूसरे के डिप्लोमेट को अपने देश से जाने के लिए कहा है। वहीं दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिस्तों पर भी असर पहुंचा है।
बता दें कि 18 जून को निज्जर की ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में गुरु नानक सिख गुरुद्वारा साहिब के पास गोलियों से हत्या हुई थी। इस दौरान कुल 50 राउंड की फायरिंग की बात कही जा रही है। कानाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर की हत्या के पीछे भारतीय एजेंसी का हाथ होने का दावा किया है।
यह भी पढ़े:-
Durga-2 Laser Weapon: भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) बहुत जल्द भारत में बने लेजर हथियार…
India News (इंडिया न्यूज़),Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा…
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…
Roti In Pressure Cooker: रोटियां सेंकने का झंझट बहुत लोगों के लिए परेशानी का कारण…
India News (इंडिया न्यूज), Give Up Abhiyan: जालौर जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के…
India News (इंडिया न्यूज), Shivpuri News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के लक्ष्मीपुरा गांव में…