India News (इंडिया न्यूज), India-Canada Controversy: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भारत को उकसाने के लिए बीच-बीच में एक ना एक टिप्पणी कर ही देते हैं। एक बार भी उन्होंने अपनी बातों पर भारत का जिक्र करते हुए कानून का सम्मान करने की बात कही है। ट्रूडो ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में भारत को उकसाने का काम करते हुए कहा कि उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद के साथ भारत के मुद्दे पर और कानून के शासन को बनाए रखने और सम्मान करने के महत्वों पर चर्चा की है।
उन्होंने पोस्ट कर लिखा है कि ‘आज फोन पर महामहिम मोहम्मद बिन जायद और मैंने इजरायल की वर्तमान स्थिति के बारे में बात की। हमने अपनी गहरी चिंता जाहिर की और नागरिकों के जीवन की रक्षा की जरूरत पर चर्चा की। हमने भारत और समर्थन के महत्व और कानून के शासन का सम्मान करने के बारे में भी बात की।’
क्या है मामला (India-Canada Controversy)
जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद भारत से वापिस कनाडा पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला। उन्होंने कनाडा में हुई खालिस्तानी अतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत की एजेसियों के होने का दावा किया। वहीं पीएम ट्रूडों के आरोपों पर भारत ने प्रतिक्रिया देते हुए आरोपों को खारिज कर दिया और उसे “बेतुका” और “प्रेरित” बताया है। ट्रूडो के इस आरोप के बाद दोनों देशों के रिस्तों में काफी कड़वाहट आई है। दोनों देश ने एक दूसरे के डिप्लोमेट को अपने देश से जाने के लिए कहा है। वहीं दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिस्तों पर भी असर पहुंचा है।
कहा हुई निज्जर की हत्या
बता दें कि 18 जून को निज्जर की ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में गुरु नानक सिख गुरुद्वारा साहिब के पास गोलियों से हत्या हुई थी। इस दौरान कुल 50 राउंड की फायरिंग की बात कही जा रही है। कानाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर की हत्या के पीछे भारतीय एजेंसी का हाथ होने का दावा किया है।
यह भी पढ़े:-
- 80 के दशक के बाद भारत और तंजानिया के रिश्ते पर बातें, राष्ट्रपति सामिया सुलुहु का भारत आना कैसे है संकेत जानिए
- सीएम योगी का बेबाक अंदाज, सिंध प्रांत को लेकर कही बड़ी ये बातें