होम / India Canada Row: राजनयिक मामले में अमेरिका का कनाडा को समर्थन, जानें क्या कहा

India Canada Row: राजनयिक मामले में अमेरिका का कनाडा को समर्थन, जानें क्या कहा

Rajesh kumar • LAST UPDATED : October 21, 2023, 7:17 am IST
ADVERTISEMENT
India Canada Row: राजनयिक मामले में अमेरिका का कनाडा को समर्थन, जानें क्या कहा

India News(इंडिया न्यूज), India Canada Row: कनाडा ने भारत में मौजूद अपने 41 राजनयिकों को वापस बुला लिया है। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगने के बाद दोनों देशों के रिश्तों में तनाव पैदा हो गया था। कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने स्थानीय समयानुसार गुरुवार (19 अक्टूबर) को राजनयिकों को बुलाने की जानकारी दी। इस पर वैश्विक कूटनीतिक विवाद बढ़ता जा रहा है। वही, दोनों देशों के बीच जारी विवाद में अब अमेरिका भी कूद गया है।

कनाडा के समर्थन में अमेरिका

बता दें, अमेरिका ने इस मामले में कनाडा का समर्थन करते हुए भारत से आग्रह करते हुए कहा कि वह देश में ओटावा के अपने राजनयिक उपस्थिति को कम करने पर जोर न दे। वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने चिंता जताते हुए कहा कि भारत में अपनी राजनयिक उपस्थिति को काफी कम करने की कनाडा सरकार की मांग के जवाब में हम कनाडा के राजनयिकों के भारत से चले जाने से चिंतित हैं।

कनाडा में चल रही जांच में सहयोग करे- मैथ्यू मिलर 

मैथ्यू मिलर ने कहा कि अमेरिका ने कनाडा द्वारा भारत पर लगाए गए आरोपों को गंभीरता से लेते हुए भारत को निज्जर हत्या मामले की जांच में सहयोग करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि हमने भारत सरकार से आग्रह किया है कि वह कनाडा की राजनयिक उपस्थिति में कमी पर जोर न दे और कनाडा में चल रही जांच में सहयोग करे।

दरअसल, अमेरिकी विदेश विभाग का यह बयान इस मामले में वाशिंगटन द्वारा नई दिल्ली की अब तक की सबसे सीधी आलोचना है। बता दें, अमेरिकी विदेश मंत्रालय के तरफ से यह विवादास्पद बयान भारत के लिए मुश्किल खड़ा कर दिया है।

यह भी पढ़ेंः- Gaganyaan Mission: अंतरिक्ष की पहली उड़ान भरने को तैयार ‘गगनयान’, काउंटडाउन शुरु, लॉन्चिंग आज  

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT