ADVERTISEMENT
होम / Top News / India-Canada Tension: कनाडा ने वापस बुलाए 41 राजनयिक, भारत ने दिया था देश छोड़ने का आदेश

India-Canada Tension: कनाडा ने वापस बुलाए 41 राजनयिक, भारत ने दिया था देश छोड़ने का आदेश

BY: Rajesh kumar • LAST UPDATED : October 20, 2023, 8:56 am IST
ADVERTISEMENT
India-Canada Tension:  कनाडा ने वापस बुलाए 41 राजनयिक, भारत ने दिया था देश छोड़ने का आदेश

India News (इंडिया न्यूज), India-Canada Relations: कनाडा ने भारत में मौजूद अपने 41 राजनयिकों को वापस बुला लिया है। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगने के बाद दोनों देशों के रिश्तों में तनाव पैदा हो गया था। कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने स्थानीय समयानुसार गुरुवार (19 अक्टूबर) को राजनयिकों को बुलाने की जानकारी दी।

दुनिया में कोई भी राजनयिक सुरक्षित नहीं

विदेश मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘भारत की कार्रवाई से अपने राजनयिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमने उन्हें भारत से वापस बुला लिया है।’ उन्होंने कहा, ‘अगर हम राजनयिक छूट के लिए बनाए गए नियमों को तोड़ने की इजाजत देंगे तो दुनिया में कोई भी राजनयिक सुरक्षित नहीं रहने वाला है। इसी वजह से हम भारत की कार्रवाई पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देने जा रहे हैं।’ भारत छोड़ने वाले 41 राजनयिकों के साथ 42 लोग ऐसे भी हैं जो उनके परिवार के सदस्य हैं।

इस कारण भारत- कनाडा के बीच बढ़ा विवाद

इसी साल जून में सरे शहर के एक गुरुद्वारे में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के बाद कनाडा में रहने वाले खालिस्तान समर्थकों ने कनाडा सरकार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि ‘इस हत्या में भारत का हाथ था।’ इसके बाद सितंबर में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो संसद में आए और भारत पर निज्जर की हत्या का आरोप लगाया। इसके साथ ही भारत के शीर्ष राजनयिक को भी देश छोड़ने को कहा गया था।

दरअसल, भारत ने ट्रूडो के दावे को खारिज कर दिया और इसे राजनीति से प्रेरित बताया। इसके बाद भारत ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए कनाडाई राजनयिक को देश छोड़ने को कह दिया गया था। यहीं से भारत और कनाडा के रिश्तों में कड़वाहट शुरू हुई।

यह भी पढ़ेंः- Israel-Hamas War: इजराइल और यूक्रेन की सहायता के लिए अमेरिका को दांव पर लगाया बाइडेन, इन देशों से मांगी सहायता

Tags:

CanadaIndia-Canada Tension

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT