India Covid Cases: भारत में कोरोना संक्रमण फिर से पैर पसारने लगा है। देश के कई राज्यों में एक बार फिर से कोविड के मरीज बढ़ते नज़र आ रहे हैं। इससे केंद्र समेत राज्य सरकारों की चिंता बढ़ गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने एडवायजरी जारी की है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से चार टी (4T) पर काम करने को कहा है। बता दें 4T का मतलब है टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट और टीकाकरण।
कुछ ही हफ्तों में 9 गुना तक बढ़ा संक्रमण
दरअसल, बीते दिन यानि 25 मार्च को देशभर में कोरोना के 1590 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में 6 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि 146 दिनों में यह आंकड़ा सबसे ज्यादा है। पिछले कुछ हफ्तों में ही कोरोना के मामलों में 9 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी देखी गई है। बताया जा रहा है कि आंकड़ों में यह अचानक हुई वृद्धि कोरोना के XBB.1.16 वैरिएंट की वजह से है. यह बाकी अन्य कोविड वेरिएंट की तुलना में बहुत तेजी से फैलता है. कई राज्यों में एकदम से कोरोना के मामलों के बढ़ने की खबरें सामने आ रही है.
सभी राज्यों को मिले मॉक ड्रिल के निर्देश
देश में एकदम से बढ़ते कोरोना के मामलों सरकार के लिए चिंता का विषय बन गया है। इसको देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चार टी (4T) फार्मूला अपनाने को कहा है। इसमें टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट और टीकाकरण शामिल है। यहीं नहीं मंत्रालय ने अगले महीने सभी राज्यों में कोरोना से निपटने की तैयारियों को जांचने के लिए मॉक ड्रिल करने के निर्देश दिए हैं।
अस्पताल में परखी जाएंगी तैयारियां
इस मॉक ड्रिल में सभी राज्यों में मौजूद मशीनरी, हॉस्पिटल में सुविधाएं, स्टाफ, ऑक्सीजन की आपू्र्ति जैसी व्यवस्थाएं चेक की जाएंगी। बता दें कि इससे पहले भी राज्यों में मॉक ड्रिल किया जा चुका है जिसमें कुछ मामलों को छोड़कर सभी जगहों पर पर्याप्त व्यवस्थाएं देखी गई थीं।
4T अपनाने की दी सलाह
स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य की सरकारों को सलाह दी है कि वह लोगों में लक्षण दिखने पर उन्हें टेस्ट कराने के लिए प्रेरित करें। इसके बाद संक्रमित व्यक्ति को ट्रैक करें और बाद में संक्रमित व्यक्ति को सही ट्रीटमेंट मुहैया कराए।
ये भी पढ़े: अब लैपटॉप से कर सकेंगे ऑडियो-वीडियो कॉलिंग, WhatsApp लेकर आया नया फीचर